चुनावी माहौल में डुमरांव प्रशासन अलर्ट, डीएसपी ने थानाध्यक्षों को दिए सख्त निर्देश

विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र में पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है। सोमवार की शाम अनुमंडल पुलिस मुख्यालय के सभागार में एसडीपीओ पोलस्त कुमार की अध्यक्षता में आयोजित विशेष बैठक में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर कई अहम दिशा-निर्देश जारी किए गए।

चुनावी माहौल में डुमरांव प्रशासन अलर्ट, डीएसपी ने थानाध्यक्षों को दिए सख्त निर्देश

-- फरार अपराधियों की गिरफ्तारी, शराब तस्करी पर रोक और शांति व्यवस्था बनाए रखना मुख्य प्राथमिकता

केटी न्यूज/डुमरांव

विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र में पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है। सोमवार की शाम अनुमंडल पुलिस मुख्यालय के सभागार में एसडीपीओ पोलस्त कुमार की अध्यक्षता में आयोजित विशेष बैठक में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर कई अहम दिशा-निर्देश जारी किए गए।

बैठक में क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों को संबोधित करते हुए एसडीपीओ ने साफ कहा कि चुनावी दौर में किसी भी प्रकार की अराजकता, उपद्रव या विवाद की स्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि हर थाना क्षेत्र में पुलिस पूरी मुस्तैदी से गश्त करे और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखे।

डीएसपी ने फरार अपराधियों और लंबित वारंटियों की गिरफ्तारी पर विशेष बल देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर शीघ्र धर-पकड़ की जाए। साथ ही, उन्होंने यह भी आदेश दिया कि आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों की सूची तैयार कर उन पर लगातार निगरानी रखी जाए, ताकि चुनावी माहौल में कोई गड़बड़ी न फैला सके।

चुनाव के दौरान शराब तस्करी और अवैध शराब कारोबार को लेकर भी डीएसपी ने सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में शराब का अवैध कारोबार नहीं चलना चाहिए। इसके लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

बैठक में एसडीपीओ ने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस प्रशासन पूरी निष्पक्षता के साथ कार्य करे। किसी भी राजनीतिक दल या व्यक्ति के प्रति पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने इलाकों में नियमित पेट्रोलिंग, स्थानीय खुफिया नेटवर्क को सक्रिय रखने और त्वरित सूचना आदान-प्रदान की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान क्षेत्र की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई तथा आगामी दिनों में विशेष अभियान चलाने की रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा हुई। डीएसपी ने कहा कि पुलिस का लक्ष्य केवल चुनाव कराना नहीं, बल्कि उसे शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराना है।

बैठक में डुमरांव थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, नया भोजपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, कोरानसराय थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी, नावानगर थानाध्यक्ष कुसुम कुमार केशरी सहित सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे। बैठक का माहौल पूरी तरह अनुशासित और रणनीतिक रहा, जिससे स्पष्ट संकेत मिला कि प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने को पूरी तरह तैयार है।