डुमरांव में अवैध पटाखा भंडारण पर प्रशासन की कार्रवाई
डुमरांव प्रशासन ने मंगलवार की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के स्टेशन टिकट काउंटर के सामने स्थित एक मकान में अवैध पटाखा भंडारण का खुलासा किया। छापेमारी के दौरान प्रशासनिक टीम ने मकान के कई कमरों को सील कर दिया।।इस कार्रवाई का नेतृत्व एसडीएम राकेश कुमार, बीडीओ संदीप कुमार पांडेय और थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने किया।

केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव प्रशासन ने मंगलवार की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के स्टेशन टिकट काउंटर के सामने स्थित एक मकान में अवैध पटाखा भंडारण का खुलासा किया। छापेमारी के दौरान प्रशासनिक टीम ने मकान के कई कमरों को सील कर दिया।।इस कार्रवाई का नेतृत्व एसडीएम राकेश कुमार, बीडीओ संदीप कुमार पांडेय और थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने किया।
एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई थी। जांच में पाया गया कि आवासीय क्षेत्र में बड़ी मात्रा में पटाखे का भंडारण किया गया था, जो नियमों के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि बरामद पटाखों की मात्रा और स्रोत की जांच जारी है। प्रशासन यह भी पता लगाने में जुटा है कि यह स्टॉक कहां से लाया गया और किन लोगों की इसमें संलिप्तता है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, जबकि स्थानीय लोगों ने प्रशासन की तत्परता की सराहना की है। बता दे कि अभी पटाखा बिक्री का लाइसेंस भी निर्गत नहीं हो रहा है, बावजूद व्यवसाई अभी से ही दीपावली के मद्देनजर पटाखा का भंडारण करने लगे हैं।
वहीं, रिहायशी इलाके में अवैध तरीके से पटाखा का भंडारण को लेकर स्थानीय निवासियों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि पटाखा जैसे विस्फोटक पदार्थ के अवैध भंडारण से कभी भी हादसा हो सकता है जिसकी चपेट में आसपास के घर भी आ सकते हैं। लोगों ने प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।