आउटसोर्सिंग एजेंसी की अनियमितता, भ्रष्टाचार व महिला सफाईकर्मियों से दुर्व्यवहार का विधायक ने किया डीएम से शिकायत

आउटसोर्सिंग एजेंसी की अनियमितता, भ्रष्टाचार व महिला सफाईकर्मियों से दुर्व्यवहार का विधायक ने किया डीएम से शिकायत

- सभी सरकारी अस्पतालों में आउट सोर्सिंग के तहत किए जा रहे लूट खसोट की जांच की मांग की

- डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में महिला कर्मियों से दुर्व्यवहार पर सख्त है विधायक

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल समेत सभी सरकारी अस्पतालों में सफाईं के नाम पर आउट सोर्सिंग एजेंसियों द्वारा मचाए गए लूट, भ्रष्टाचार व महिला सफाईकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार पर डुमरांव विधायक डॉ. अजित कुमार सिंह काफी सख्त हो गए है। उन्होंने गुरूवार को डीएम सह जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष अंशुल अग्रवाल को पत्र लिख इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। डीएम को दिए आवेदन में विधायक ने बताया है

कि वे पांच फरवरी को डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान महिला सफाईकर्मिंयों से भी उनकी समस्याओं को सुना। महिला सफाईकर्मियों ने बताया कि अस्पताल में कुल 22 सफाई कर्मियों को रखा गया है। जबकि जांच के दौरान 12 महिला सफाईकर्मी व 2 पुरूष सफाई कर्मी मौजूद थें। इनमें एक पुरूष सफाईकर्मी सुपरवाईजर है तो दूसरा माली है। जाहिर है सफाई से लेकर जेनरेटर चलाने तक का जिम्मा महिला

सफाईकर्मियों के जिम्मे ही है। वही आठ सफाईकर्मी कहां है, इस संबंध में किसी ने जबाव नहीं दिया। जबकि निरीक्षण के दौरान उपाधीक्षक व अस्पताल प्रबंधक दोनों गायब थे। विधायक ने डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल के साथ ही जिला स्वास्थ्य समिति से संचालित जिले के सभी अस्पतालों में आउट सोर्सिंग के तहत कराए जा रहे कामों की जांच की मांग की है।

सफाईकर्मियों ने सुपरवाइजर पर लगाया है दुर्व्यवहार का आरोप

डीएम को दिए आवेदन में विधायक ने बताया है कि निरीक्षण के दौरान महिला सफाईकर्मियों ने बताया कि सफाई सुपरवाईजर अक्सर उनके साथ दुर्व्यवहार करता है। विधायक ने इसे गंभीर मामला बताते हुए इसकी जांच कर दोषी पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया है कि आउट सोर्सिंग एजेंसी ने बड़े पैमाने पर अनियमितता व भ्रष्टाचार किया है। जांच में इसकी पुष्टि हो जाएगी। विधायक के इस शिकायत के बाद अब देखना है कि जिला प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई कर रहा है।

 

प्रबंधन की भूमिका पर उठाए सवाल

डीएम से शिकायत के बाद डुमरांव विधायक डॉ. अजित कुमार सिंह ने केशव टाइम्स से बातचीत के दौरान अनियमितता व लूट खसोट में आउट सोर्सिंग एजेंसी के साथ ही अस्पताल प्रबंधन की भूमिका पर भी सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि बिना प्रबंधन की सहमति या संलिप्तता से सिर्फ एजेंसी ऐसा नहीं कर सकती है। उन्होंने बताया कि जांच में यह स्पष्ट हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वे इस मामले को बिहार विधान सभा में भी उठाएंगे। विधायक ने कहा कि आम जनता के पैसों का पूरा हिसाब देना होगा।