बोर्ड की बैठक में आठ एजेंडा पर लिया गया प्रस्तवा, बहस बाद मिली स्वीकृति

नगर परिषद ने शनिवार को कुल दो बैठकें की। एक सधारण बोर्ड की बैठक और एक बजट की बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन सुनीता गुप्ता ने किया। बैठक में जहां कुल आठ एजेंडों पर जमकर बहस चली, फिर स्वीकृति मिली, वहीं बजट वाली बैठक में 1 अरब 22 करोड़ का बजट पेश किया गया। विस्तारित क्षेत्र के वार्ड पार्षदों ने सफाई व्यवस्था पोल खोलकर रख दिया।

बोर्ड की बैठक में आठ एजेंडा पर लिया गया प्रस्तवा, बहस बाद मिली स्वीकृति

- ईद, रामनवमी व चैती छठ पूजा पर सफाई की सुदृढ़ व्यवस्था पर बनी बात

- चौक-चौराहों पर होगी वाटर एटीएम की व्यवस्था

केटी न्यूज, डुमरांव

नगर परिषद ने शनिवार को कुल दो बैठकें की। एक सधारण बोर्ड की बैठक और एक बजट की बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन सुनीता गुप्ता ने किया। बैठक में जहां कुल आठ एजेंडों पर जमकर बहस चली, फिर स्वीकृति मिली, वहीं बजट वाली बैठक में 1 अरब 22 करोड़ का बजट पेश किया गया। विस्तारित क्षेत्र के वार्ड पार्षदों ने सफाई व्यवस्था पोल खोलकर रख दिया।

जमकर बरसते हुए कहा कि जहां प्रतिदिन सफाई होनी चाहिए वहां सप्ताह में एक या दो दिन ही होता है। कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां इनका कहना था कि एनजीओ के द्वारा कई मोहल्ले में सफाई के लिये कोई नहीं जाता।वहीं बैठक में जो आठ एजेंड लिये गए थे, उसमें गत बैठक की संपुष्टि पर विचार हुआ। वहीं शहर और विस्तारित क्षेत्र की साफ-सफाई, ईद, रामनवमी एवं चैती छठ पूजा की तैयारी पर विचार किया गया, बैठक के दौरान जो योजनाएं चयनित की गई थी,

उस पर जमकर बहस हुई फिर स्वीकृति मिली। इसी तरह से नगर परिषद द्वारा अधिष्ठापित लाइठ की मरम्मति पर वार्ड पार्षदों ने जमकर अवाज उठाई और उस पर बहस चला। कुछ ने चयनित क्षेत्रों में शीघ्र लाइट लगाने की मांग की। सभी की बातों पर विचार करते हुए उसे स्वीकृत कर लिया गया। उसी तरह से डुमरांव और विस्तारित क्षेत्रों के लिये सरदर्द बना होल्डिंग टैक्स पर भी जमकर बहस हुई।

विस्तारित क्षेत्र के पार्षदों ने आवाज उठाया की जिस समय नयाभोजपुर व पुरानाभोजपुर नप में शामिल नहीं था, उस समय का टैक्स नगर परिषद कैसे ले सकता है। फिर इसे टालते हुए आगे इस विचार करने की बात कही गई। उप मुख्य पार्षद विकास ठाकुर ने नगर में कोई सरकारी व्यायामशाला नहीं है और नहीं खेल-कूद की कोई व्यवस्था है।

इसे एजेंडे शामिल करते हुए इस शीघ्र ही कार्रवाई करने की बात कही गई। फिर सभापति की आदेश पर अन्यान्य विषयों पर भी वार्ड पार्षदों द्वारा प्रश्न को उठाया गया। बैठक में सभी पार्षदों के अलावे नप ईओ मनीष कुमार मौजूद रहे।