अगलगी में दो खाक हुए आशियाना

केटी न्यूज/सिमरी
तिलक राय के हाता थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में शनिवार की दोपहर अचानक हुई अगलगी की घटना में दो आशियाना जलकर खाक हो गए। हालांकि, ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रया किया, लेकिन तबतक दोनों घर पूरी तरह से जल गए थे। हालांकि, ग्रामीणों ने आग पर काबू पा इसे अन्य घरों में फैलने से बचा लिया।
अगलगी की यह घटना प्रितम सिंह व अंजनी सिंह के घर मे हुई है। जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर अचानक दोनों घरों में आग लग गया। घरवाले जबतक समझते तथा आग पर काबू पाने का प्रयास करते तबतक देर हो गई थी। इस घटना में दोनों घरों में हजारों की संपति खाक हुई है।