सिमरी में नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत
सिमरी थाना क्षेत्र के स्थानीय दुधीपट्टी गांव में एक नवविवाहिता की संदेहास्पद परिस्थति में मौत हो गई है। घटना सोमवार शाम की हैं। इस मामले में एक तरफ जहां ससुराल वाले इस आत्महत्या बता रहे है तो दूसरी तरफ मायके वालों ने दहेज के लिए बेटी की हत्या किए जाने की बात कही है।

- हत्या का आरोप लगा रहे है मायके वाले, फरार हो गए है ससुराल वाले
केटी न्यूज/सिमरी
सिमरी थाना क्षेत्र के स्थानीय दुधीपट्टी गांव में एक नवविवाहिता की संदेहास्पद परिस्थति में मौत हो गई है। घटना सोमवार शाम की हैं। इस मामले में एक तरफ जहां ससुराल वाले इस आत्महत्या बता रहे है तो दूसरी तरफ मायके वालों ने दहेज के लिए बेटी की हत्या किए जाने की बात कही है। हालांकि अभी इस तक इस मामले में मायके वालों ने एफआईआर दर्ज नहीं कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार सिमरी दूधीपट्टी गांव में सोमवार की शाम संदेहास्पद स्थिति में लक्ष्मीना देवी उर्फ चुलबुली देवी 19 वर्ष पति संतोष चौधरी की मौत हो गई।
घटना के बाद से परिवार वाले फरार है। मृतिका की मां का आरोप है कि तीन लाख दहेज के लिए वे लोग मेरे बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे और जान मारने की धमकी दिए थे। मां की माने तो ससुराल वाले ही उसकी हत्या किए है। घटना की जानकारी मिलते ही सिमरी पुलिस जांच में जुट गई है।