ईंद पर अलीगढ़ से मुजफ्फरपुर जा रहे युवकों कार ट्रक से टकराई, बाल बाल बची जान
बक्सर पटना राष्ट्रीय राजमार्ग 922 पर नया भोजपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत महाराजा कोठी के समीप एक कार और ट्रक की टक्कर हो गई। इस घटना में कार सवार तीन युवक बाल बाल बच गए, हालांकि उनकी कार बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। तीनों ईद पर अलीगढ़ से अपने घर मुजफ्फरपुर जा रहे थे।

केटी न्यूज/डुमरांव
बक्सर पटना राष्ट्रीय राजमार्ग 922 पर नया भोजपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत महाराजा कोठी के समीप एक कार और ट्रक की टक्कर हो गई। इस घटना में कार सवार तीन युवक बाल बाल बच गए, हालांकि उनकी कार बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। तीनों ईद पर अलीगढ़ से अपने घर मुजफ्फरपुर जा रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के आशिक पिता मोहम्मद सादिक, जैद पिता मोहम्मद कयूम और आशिफ पिता मोहम्मद सादिक तीनों अपने निजी वाहन से ईद मनाने अलीगढ़ से मुजफ्फरपुर जा रहे थे। तीनों अलीगढ़ में ही रहते हैं जिनमें एक आईटी कंपनी में काम और दो छात्र हैं। दोपहर के करीब वे
शनिवार की दोपहर जैसे ही वे महाराजा कोठी के समीप पहुंचे कि सामने से आ रही ट्रक से उनकी कार टकरा गई। इसकी जानकारी मिलते ही नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे तथा दोनों वाहनों को अपनी अभिरक्षा में लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पता लगाया जा रहा है कि किसकी गलती से यह दुर्घटना हुई है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर अग्रतर कारवाई की जाएगी।