बेलहरी मुखिया समेत तीन घरों में भीषण चोरी, सात लाख नगद व 80 लाख के आभूषण ले उड़े चोर

सिकरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलहरी पंचायत के रेंका गांव में चोरों ने पंचायत के मुखिया समेत तीन घरों में चोरी की सीरियल घटना को अंजाम दे पुलिस प्रशासन को तगड़ी चुनौती पेश की है। घटना रविवार मध्य रात्रि की है। पीड़ितो को इस घटना की जानकारी सोमवार की सुबह हुई।

बेलहरी मुखिया समेत तीन घरों में भीषण चोरी, सात लाख नगद व 80 लाख के आभूषण ले उड़े चोर

-- घर को बाहर से बंद कर चोरों ने दिया है घटना को अंजाम, लेजर कटर से आलमीरा व बक्शे को काट आभूषण ले उड़े चोर 

-- चोरी की सीरियल घटना के बाद रेंका गांव में मचा दहशत, मौके पर पहंुचा डॉग स्क्वायड व फारेंसिक टीम, नहीं मिली सफलता

केटी न्यूज/नावानगर 

सिकरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलहरी पंचायत के रेंका गांव में चोरों ने पंचायत के मुखिया समेत तीन घरों में चोरी की सीरियल घटना को अंजाम दे पुलिस प्रशासन को तगड़ी चुनौती पेश की है। घटना रविवार मध्य रात्रि की है। पीड़ितो को इस घटना की जानकारी सोमवार की सुबह हुई। इस दौरान चोरों ने करीब सात लाख नगद रूपए तथा 80 लाख रूपए के सोने व चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर लिया है। चोरी काफी हाईटेक तरीके से की गई है तथा आलमीरा व बक्शे में लगे ताला को काटने के लिए लेजर कटर का प्रयोग किया गया है, ताकि आवाज नहीं हो। चोरों ने हाईटेक तकनीकी के इस्तेमाल के अलावे एहतियात के तौर पर जिन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है, उनके दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया था, ताकि भनक लगने पर कोई बाहर से मदद करने न पहुंच सके। 

ग्रामीणों के अनुसार घटना उस समय हुई, जब सभी घर के लोग गहरी निंद्रा में थे। घर में चोरी की भनक किसी भी परिवार के सदस्य को नहीं मिली। घर में चोरी की जानकारी परिजनों को सोमवार अहले सुबह में हुई। चोरी की बरदात बेलहरी पंचायत के मुखिया जया देवी पति रवि उपाध्याय, बिपिन बिहारी उपाध्याय एवं विजय शंकर उपाध्याय उर्फ टुनटुन उपाध्याय के घर होने की जानकारी मिल रही है। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि चोर संभवतः घर में छत के सहारे प्रवेश किए हैं। इस चोरी घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। एक घर की पीड़ित गृहस्वामी की पत्नी मोती रानी ने बताया कि उनके तीन पुत्र विनय उपाध्याय, मिथिलेश उपाध्याय और संतोष उपाध्याय बाहर रहकर जीविकोपार्जन करते हैं। घर में तीनों बेटों के अलग-अलग कमरे हैं, जिनमें उनके कीमती गहने रखे हुए थे।

रविवार को एक पुत्र घर आया हुआ था। रविवार की रात मोती रानी अपनी नतिनी के साथ घर के ऊपरी तल्ले पर सोने चली गईं। इसी दौरान चोर छत के सहारे घर में दाखिल हुए। उन्होंने पहले घर के अन्य कमरों में सो रहे सदस्यों को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया, ताकि कोई शोर न मचा सके। इसके बाद चोरों ने तीन कमरों का ताला या कुंडी खोलकर वहां रखे करीब लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने चुरा लिए। सोमवार की सुबह पीड़िता को उनके पुत्र ने चोरी की जानकारी दी। कुछ इसी तरह चोरों ने मुखिया एवं एक अन्य घर में चोरी का अंजाम दिया। पीड़ित गृहस्वामी सह मुखिया प्रतिनिधि रवि उपाध्याय ने बताया कि तीनों घर मिलाकर लगभग 80 लाख रुपए मूल्य के आभूषण एवं नगदी अज्ञात चोर ले भागे है। इधर इस संबंध में पीड़ित परिवारों द्वारा अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने बताया कि फोरेंसिक टीम एवं डीआईयू टीम के अलावे डॉग स्क्वायड भी मामले की जांच कर रही है। 

-- चोरी की घटना के बाद गांव में मचा दहशत

बेलहरी पंचायत के रेंका गांव में चोरी की सीरियल घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल कायम हो गया है। रेंका जैसे गांव में एक ही रात तीन घरों में चोरी की घटना से कई सवाल खड़े हो रहे है। इस घटना के बाद ग्रामीण अब चोरों के भय से रतजगा करने को मजबूर है। ग्रामीणों का कहना है कि उनका गांव मुख्य सड़क से काफी दूर तथा एकांत में है। वहीं, जिन घरों में चोरी हुई है, वे गांव के आखिरी छोर पर है। ऐसे में ग्रामीणों को यह समझ में नहीं आ रहा है मुखिया समेत तीन घरों में चोरी की सफल घटना को अंजाम देने वाले चोर आखिर किस रास्ते से आए और गए।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव के पूर्वी छोर से ही इस गांव में आने का एकमात्र रास्ता हैं, जबकि मुखिया का घर गांव के पश्चिमी छोर पर है तथा उससे पश्चिम बधार व कुछ दूर पर कंजिया गांव है। ऐसे में यदि चोर मुख्य रास्ते से आए होते तो उन्हें पूरे गांव को पार करना पड़ता, इस दौरान किसी न किसी ग्रामीण की नजर उनपर जरूर पड़ी होती। वहीं, जानकारों का कहना है कि ऐसा भी नहीं हो सकता है कि चोर खेत के रास्ते आए और सीधे चोरी कर निकल जाए। जरूर किसी ने उनके लिए रेंकी की होगी या फिर चोरों को पहले से पूरे रास्ते की जानकारी होगी।