सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में ग्रामीणों का आक्रोश, आरा–मोहनिया मार्ग को किया जाम
बीते दिन सोनवर्षा थाना क्षेत्र में छात्रा के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में रविवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीण आरा–मोहनिया मुख्य मार्ग पर महुअरी गांव के पास सड़क पर उतर आए और सुबह करीब 10 बजे से सड़क जाम कर दिया।

केटी न्यूज़। नावानगर
बीते दिन सोनवर्षा थाना क्षेत्र में छात्रा के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में रविवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीण आरा–मोहनिया मुख्य मार्ग पर महुअरी गांव के पास सड़क पर उतर आए और सुबह करीब 10 बजे से सड़क जाम कर दिया। जाम के दौरान ग्रामीण आरोपितों को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए नारेबाजी कर रहे थे।

सड़क जाम के कारण हाईवे के दोनों ओर करीब दो किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम का नेतृत्व पूर्व विधायक अजीत कुशवाहा एवं राष्ट्रीय जनता दल के नेता अरविंद कुमार सिंह उर्फ गामा पहलवान कर रहे थे। नेताओं ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल बताया और पीड़िता को शीघ्र न्याय दिलाने की मांग की।
इधर, सड़क जाम की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। काफी देर तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा।

बताया जाता है कि शनिवार को सोनवर्षा थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा अपने चचेरे भाई के साथ ट्यूशन पढ़ने कडसर जा रही थी। इसी दौरान दगौली पुल के पास बाइक सवार तीन युवकों ने छात्रा को जबरन बाइक पर बैठा लिया और नहर के पास बनी झोपड़ी में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से सुनवाई कर आरोपितों को कठोर से कठोर सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
