पिकअप चालक से हथियार के बल पर लूट, सोनवर्षा थाना में मामला दर्ज

सोनवर्षा थाना क्षेत्र के पिपराढ़ नदी के पास बीती रात एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है। दवा से लदी पिकअप वैन को चार अज्ञात बदमाशों ने हथियार के बल पर रोक लिया और चालक-खलासी के साथ मारपीट कर लूटपाट की। घटना के बाद पीड़ित चालक ने शनिवार को सोनवर्षा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पिकअप चालक से हथियार के बल पर लूट, सोनवर्षा थाना में मामला दर्ज

केटी न्यूज/नावानगर 

सोनवर्षा थाना क्षेत्र के पिपराढ़ नदी के पास बीती रात एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है। दवा से लदी पिकअप वैन को चार अज्ञात बदमाशों ने हथियार के बल पर रोक लिया और चालक-खलासी के साथ मारपीट कर लूटपाट की। घटना के बाद पीड़ित चालक ने शनिवार को सोनवर्षा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।दर्ज एफआईआर के अनुसार, कैमूर जिला के कुदरा थाना क्षेत्र के छटवनी गांव निवासी पिकअप चालक प्रमोद कुमार शर्मा अपने खलाशी विकास कुमार के साथ कैमूर से मुजफ्फरपुर जा रहा था। वे एनएच-319 के रास्ते दवा से भरी पिकअप लेकर पिपराढ़ नदी के पास पहुंचे ही थे कि तभी चार की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया।

इसके बाद सभी बदमाशों ने चालक-खलाशी को हथियार दिखाते हुए धमकाया और गाड़ी से 3000 रुपए नकद, मोबाइल फोन तथा दवा की पांच पेटियां लूट लीं। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आई। सोनवर्षा थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि चालक के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है। उन्होंने ने कहा कि बदमाशों की पहचान के लिए तकनीकी और पारंपरिक दोनों तरीकों से प्रयास जारी है। पुलिस जल्द ही लूटपाट में शामिल अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।