आर्केस्ट्रा की आड़ चल रहे बाइक चोर गिरोह का डुमरांव में भंड़ाफोड़, जीपीएस ने खोले गैंग का राज
आर्केस्ट्रा की आड़ चल रहे बाइक चोर गिरोह का डुमरांव में भंड़ाफोड बड़ी नाटकीय ढ़ग से किया गया है। जो काम पुलिस महीनो में नहीं कर पाती है, उसे टेक्नोलॉजी ने चंद घंटों में कर दिखाया है। मामला बाइक चोरी का है पुलिस को चोर के घर से चोरी गई बाइक के साथ चोर के घर से अर्ध निर्मित शराब भी मिला। जिसे पुलिस ने जमीन पर गिरा विनष्ट कर दिया। पुलिस ने मौके से एक चोर को गिरफ्तार किया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

केटी न्यूज/डुमरांव
आर्केस्ट्रा की आड़ चल रहे बाइक चोर गिरोह का डुमरांव में भंड़ाफोड बड़ी नाटकीय ढ़ग से किया गया है। जो काम पुलिस महीनो में नहीं कर पाती है, उसे टेक्नोलॉजी ने चंद घंटों में कर दिखाया है। मामला बाइक चोरी का है पुलिस को चोर के घर से चोरी गई बाइक के साथ चोर के घर से अर्ध निर्मित शराब भी मिला। जिसे पुलिस ने जमीन पर गिरा विनष्ट कर दिया। पुलिस ने मौके से एक चोर को गिरफ्तार किया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
गिरफ्तार चोर फुदेना यादव पिता स्व शंकर यादव डुमरांव थाना क्षेत्र के बंझू डेरा गांव का रहने वाला है। उसके घर से कुछ घंटा पहले विक्रमगंज से चोरी गई एक बाइक कई टुकड़ों में मिली है। बाइक चोरी करने के बाद चोरों ने उसके सभी पार्ट को पलक झपकते ही अलग कर दिया था। लेकिन उनकी किस्मत खराब थी। बाइक में लगे जीपीएस सिस्टम के सहारे वाहन मालिक पीछा करते हुए सीधे बंझू डेरा गांव पहुंच गया तथा पहले अपने स्तर से बाइक के संबंध में पूछताछ किया इस दौरान आरोपित मुकर गए। लेकिन उनके बाइक में लगे जीपीएस सिस्टम का लोकेशन फुदेना यादव के घर में ही बता रहा था जिसके बाद पीड़ितों ने खुद बंझू डेरा निवासी फुदेना यादव के घर की तलाशी ली इस दौरान घर के अलग-अलग जगह से बाइक का हैंडल, चक्का, टंकी इस सहित अलग-अलग पार्ट बरामद होने लगे। इसके बाद पीड़ित ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को इसकी जानकारी दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त घर के कोने-कोने में छान मारा, इस दौरान बाइक के सभी पार्ट के अलावा पुलिस को घर से करीब चार पांच लीटर अर्ध निर्मित शराब भी मिला जिसे जमीन पर गिरा विनष्ट कर दिया गया। पुलिस ने गृहस्वामी फुदेना को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य आरोपी उसके पुत्र समेत गिरोह के आधा दर्जन अपराधी फरार हो गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार बंझू डेरा गांव के फुदेना यादव का पुत्र नाच पार्टी व डीजे का संचालन करता है। वहां रविवार को अपनी नाच पार्टी के साथ बिक्रमगंज में एक बारात में गया था, वहां से उसने कृष्णाब्रम्ह थाना क्षेत्र के रहने वाली बबीता देवी के नाम से रजिस्ट्रर्ड बाइक चुरा ली तथा बाइक लेकर सीधे अपने घर आया तथा अपने सहयोगियों के साथ मिल बाइक को एक घंटा के अंदर काट उसे घर के अलग अलग हिस्सों में छिपा दिया था।
हालांकि, वह जिस बाइक को चुराकर भागा था, उसमें जीपीएस सिस्टम लगा था। जब वाहन मालिक को पता चला कि उसकी बाइक चोरी हो गई है तो वजीफा सिस्टम के सहारे ट्रैक करते हुए बंझू डेरा गांव स्थित फुदेना यादव के घर पहुंच गया। उसके साथ कई अन्य लोग भी आए थे। सभी ने मिलकर घर की तलाशी ली। इस दौरान घर से बाइक के पार्ट बरामद हुए इसके बाद उन लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि उनके हाथ बाइक चोरी और शराब निर्माण तथा तस्करी का एक बड़ा गिरोह लग चुका है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उनके गिरफ्तारी के बाद हैं इस बात का खुलासा हो सकेगा कि इसके पहले उन लोगों ने मिलकर कितनी बाइक चुराई है। पुलिस ने मुख्य आरोपी फुदेना यादव के पुत्र रविशंकर यादव उर्फ बड़े यादव, अभिन्यु यादव के अलावे पप्पू यादव पिता धनेसर यादव सभी डुमरांव थाना क्षेत्र के बंझूडेरा गांव के रहने वाले है। वहीं बासुदेवा ओपी के अमीरपुर निवासी प्रिंस यादव को भी नामजद अभियुक्त बनाया है। आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि पकड़े गये आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि कितने घटनाओं को उनके गैंग के द्वारा अंजाम दिया गया है।