अब 10 फरवरी तक मनाया जाएगा नीलामपत्र वाद पखवाड़ा, राजस्व पर्षद ने जारी किया निर्देश

बक्सर जिलान्तर्गत वैसे देनदार जिनके द्वारा बैंको के ऋण को चुकता नहीं किया है तथा सरकारी विभाग के बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है, के विरूद्ध जिला के विभिन्न नीलाम पत्र पदाधिकारियों के न्यायालय में अबतक कुल 12387 नीलाम पत्र वाद लंबित है,

अब 10 फरवरी तक मनाया जाएगा नीलामपत्र वाद पखवाड़ा, राजस्व पर्षद ने जारी किया निर्देश

- जिले के विभिन्न नीलापत्रवाद पदाधिकारियों के पास लंबित है 12 हजार 387 मामले, 2455.697 करोड़ रूपए की राशि करनी है रिकवर

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर जिलान्तर्गत वैसे देनदार जिनके द्वारा बैंको के ऋण को चुकता नहीं किया है तथा सरकारी विभाग के बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है, के विरूद्ध जिला के विभिन्न नीलाम पत्र पदाधिकारियों के न्यायालय में अबतक कुल 12387 नीलाम पत्र वाद लंबित है,

जिसमें कुल 2455.697 करोड़ रूपए की राशि की रिकवरी करनी है। वही, राजस्व पर्षद द्वारा 27 जनवरी से एक फरवरी तक चलाए गए वारंट सप्ताह की सफलता को देखते हुए पर्षद ने इस पखवाड़ा में तब्दील करते हुए 10 फरवरी तक वारंट पखवाड़ा घोषित किया है, ताकी अधिक से अधिक राजस्व राशि की वसूली की जा सकें।  

राजस्व पर्षद के इस निर्णय के बाद नीलाम पत्र वाद में सन्निहित राशि की वसूली तेज करने के लिए डीएम अंशुल अग्रवाल ने मातहतों को राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया है। डीएम ने बताया कि जिला के विभिन्न नीलाम पत्र पदाधिकारियों द्वारा बक्सर जिला क्षेत्र के बकायदारों के विरूद्ध कुल 342 कुर्की जप्ती वारंट एवं 331 गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया गया है।

कुर्की जप्ती वारंट एवं गिरफ्तारी वारंट के निष्पादन व क्रियान्व्यन के लिए राजस्व पर्षद के निर्देश के आलोक में पटना प्रमण्डल के आयुक्त ने 27 जनवरी से एक फरवरी तक वारंट सप्ताह के रूप में घोषित किया था। इस अवधि में विभिन्न थानाध्यक्षो ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 28 जनवरी को छह, 29 को सात, 30 को तीन एवं 31 जनवरी को 11 देनदारों को गिरफ्तार कर संबंधित नीलाम पत्र पदाधिकारियों के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

गिरफ्तार बकायदारों से दिनांक 31 जनरवरी तक तक कुल ग्यारह लाख इक्यानवे हजार रूपये की वसूली की गई है, तथा जिन बकायदारों द्वारा राशि जमा नहीं की गयी उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की गई।वारंट सप्ताह के प्राथमिक सफलता से उत्साहित राजस्व पर्षद, बिहार, पटना ने वारंट सप्ताह को वारंट पखवाड़ा में तब्दील करते हुए इसे 10 फरवरी तक विस्तारित किया है।

डीएम ने वारंट पखवाड़ा को सफल बनाने का दिया निर्देश

वारंट पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी, बक्सर व डुमरांव के डीसीएलआर व एसडीएम को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत थानाध्यक्षों से समन्वय स्थापित कर निर्गत कुर्की जप्ती वारंट एवं गिरफ्तारी वारंट के निष्पादन के लिए आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि वारंट पखवाड़ा में अधिक से अधिक वादों को निष्पादित कर राजस्व की वसूली किया जा सके। 

डीएम ने की अपील, शीघ्र जमा कराए बकाया राशि

जिलाधिकारी ने जिले के सभी देनदारों व बकायेदारों से अपील किया है कि वे अपने बकाये राशि को जल्द से जल्द संबंधित बैंक या विभाग में जमा करा दें। डीएम ने कहा कि शीघ्र राशि जमा नहीं कराए जाने पर उन पर विधि सम्मत कड़ी कार्रवाई की जायेगी।