अज्ञात वाहन की चपेट में आकर अधेड़ जख्मी, इलाजरत

अज्ञात वाहन की चपेट में आकर अधेड़ जख्मी, इलाजरत

केटी न्यूज/डुमरांव 

एनएच 120 के डुमरांव-बिक्रमगंज सड़क पर कोल्ड स्टोरेज के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के द्वारा घायल व्यक्ति को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार चल रहा है। इसकी पुष्टि करते हुए अपर थानाध्यक्ष संजीत शर्मा ने बताया कि घायल अधेड़ व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा है। इसके पॉकेट से मिले कागजात के आधार

पर इसकी पहचान औरंगाबाद निवासी राघवेंद्र मिश्र पिता रमाकांत मिश्र (50 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस के द्वारा आशंका व्यक्त की गई है, कि मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति पैदल कहीं जा रहा था। इसी बीच कोल्ड स्टोरेज के समीप किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर जख्मी हो गया। पॉकेट से मिले पहचान पत्र के आधार पर इसकी सूचना औरंगाबाद पुलिस को दे दी गयी है।