डीएसपी ने उतारी हेकड़ी, बीच सड़क पर वाहन रोक उतरवाया हूटर व लाईट

अपने कर्तव्यनिष्ठा व न्यायप्रियता के लिए विख्यात डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बुधवार को एक वाहन चालक की हेकड़ी बीच सड़क पर ही उतार दी। उसे डीएसपी के सामने ही वाहन में लगे हूटर व लाईट को खोलना पड़ा। मामला पुराना भोजपुर चौक का है। मिली जानकारी के अनुसार डीएसपी मोहर्रम पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए पुराना भोजपुर में गश्त अभियान का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान डुमरांव की तरफ से एक स्कार्पियों चालक तेज आवाज में हूटर बजाते पुराना भोजपुर से सिमरी की तरफ निकल रहा था।

डीएसपी ने उतारी हेकड़ी, बीच सड़क पर वाहन रोक उतरवाया हूटर व लाईट

- बुधवार की शाम पुराना भोजपुर चौक की है घटना, डीएसपी के पहल की हो रही है सराहना

केटी न्यूज/डुमरांव

अपने कर्तव्यनिष्ठा व न्यायप्रियता के लिए विख्यात डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बुधवार को एक वाहन चालक की हेकड़ी बीच सड़क पर ही उतार दी। उसे डीएसपी के सामने ही वाहन में लगे हूटर व लाईट को खोलना पड़ा। मामला पुराना भोजपुर चौक का है। मिली जानकारी के अनुसार डीएसपी मोहर्रम पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए पुराना भोजपुर में गश्त अभियान का निरीक्षण कर रहे थे।

इसी दौरान डुमरांव की तरफ से एक स्कार्पियों चालक तेज आवाज में हूटर बजाते पुराना भोजपुर से सिमरी की तरफ निकल रहा था। उसके हूटर की आवाज को सुन लोग इधर उधर भाग रास्ता छोड़ने लगे। लोगों को लगा कि कोई बड़ा अधिकारी इस रास्ते से गुजर रहा है। लेकिन मौके पर मौजूद डीएसपी की पारखी नजर से वह बच नहीं सका। डीएसपी ने तत्काल गाड़ी रूकवा चालक से पूछा कि यह किस अधिकारी की गाड़ी है

तथा हूटर व लाईट क्यों लगाया है। इस पर चालक बगले झांकने लगा। उसने डीएसपी के सामने स्वीकार किया कि इसमंे कोई अधिकारी या ऐसा व्यक्ति नहीं बैठा है, जिसके लिए हूटर व लाईट एलाउ किया गया है। हालांकि, गाड़ी में महिलाओं को बैठा देख डीएसपी ने उसे चेतवानी देते हुए अपने सामने लाईट व हूटर खोलवा आगे जाने दिए। डीएसपी के इस त्वरित कार्रवाई का लोगों ने सराहना की।

लोगों का कहना है कि यदि पुलिस प्रशासन इसी तरह से मुश्तैद रहा तो अपराधियों तथा समाज में हेकड़ी दिखा लोगों को धमकाने व डराने वालों की खैर नहीं होगी। जबकि डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने कहा कि किसी को भी नियम विरूद्ध कुछ करने की छूट नहीं दी जाएगी।