नैनीजोर में मक्के के खेत में छिपाकर रखी गई अंग्रेजी शराब की खेप बरामद, तस्कर चिन्हित

नैनीजोर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के बड़की नैनीजोर पोखरा ढाला के पास स्थित मक्के के खेतों से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने इस दौरान अलग अलग खेतों से विभिन्न ब्रांड के 187 लीटर शराब बरामद किया है। मक्के के खेत में छिपाकर रखी गई शराब की पेटियों को देख पुलिस भी दंग रह गई।

नैनीजोर में मक्के के खेत में छिपाकर रखी गई अंग्रेजी शराब की खेप बरामद, तस्कर चिन्हित

- खेत से विभिन्न ब्रांड के 187 लीटर शराब हुआ बरामद, एफआईआर दर्ज कर तस्करों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

केटी न्यूूज/ब्रह्मपुर

नैनीजोर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के बड़की नैनीजोर पोखरा ढाला के पास स्थित मक्के के खेतों से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने इस दौरान अलग अलग खेतों से विभिन्न ब्रांड के 187 लीटर शराब बरामद किया है। मक्के के खेत में छिपाकर रखी गई शराब की पेटियों को देख पुलिस भी दंग रह गई। हालांकि, पुलिस के पहुंचने पर खेत की रखवाली का स्वांग करने वाले शराब तस्कर खेतों में लगे मक्के तथा अन्य फसलों की ओट मेें छिपते हुए भागने में सफल रहे। लेकिन पुलिस ने उनकी पहचान कर ली है

तथा उनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर छापेमारी कर रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मो. फिरोज आलम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्कर यूपी से शराब की बड़ी खेप मंगवाए है, जिसे पोखरा ढाला के पास मक्के के खेत में छिपाकर रखा गया है तथा अंधेरा होने पर तस्कर इसे ठिकाना लगाने वाले है। इस सूचना पर तत्काल एक टीम गठित कर छापेमारी करवाई गई, इस दौरान खेत से विभिन्न ब्रांड की 187 लीटर शराब बरामद किया गया।

उन्होंने बताया तस्करी के आरोप में पोखरा ढाला के सुरेन्द्र यादव व लीला डेरा के हृदया यादव व मुखलाल यादव को चिन्हित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। गौरतलब हो कि गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो रही है। तस्कर बाढ़ आने से पहले अधिक से अधिक शराब की खेप स्टोर करने की फिराक में लग गए है। इधर पुलिस उनके मंसूबे पर पानी फेरने के लिए तैयार है।