बक्सर में अवैध बूचड़खाने का भंडाफोड़ 70 गाय बरामद, 9 गिरफ्तार
लोगों की शिकायत पर प्रशासन ने की कार्रवाई
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर के खलासी मुहल्लें में अवैध बूचड़खाने का भंडाफोड़ हुआ है। लोगों की शिकायतों पर एसडीओ धीरेन्द्र मिश्र ने पुलिस बल के साथ चिन्हित जगह पर छापेमारी कर कुल 70 गाय व बछड़ों को बरामद कर उन्हें सुरक्षित आदर्श गौशाला पहुंचवाया। इधर मामले में एसडीओ के बयान पर नगर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है तथा नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है
कि जिन मवेशियों को अवैध बूचड़खाने से बरामद किया गया हैं उनमें अधिकांश दुधारू नहीं है। जाहिर हैं उन्हें बूचड़खाने के लिए ही लाया गया था। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासियों ने एसडीओ को सूचना दी कि खलासी मुहल्ले में अवैध ढंग से बूचड़खाना संचालित हो रहा हैं तथा बड़ी संख्या में ऐसी गायों और बछड़ो को लाया गया हैं जो दूध नहीं देते है। इस सूचना पर एसडीओ ने एक टीम गठित कर तत्काल छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान लोगों द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि भी हो गई। चिन्हित लोगों पर पशु कु्ररता अधिनियिम की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराया गया है। फिलहाल प्रशासन इस मामले में अभी कुछ भी स्पष्ट बताने से परहेज कर रहा है। एसडीओ ने बताया कि लोगों की शिकायत पर छापेमारी की गई थी। उन्होंने कहा कि बरामद किए गए गाय व बछड़ों को आदर्श गौशाला में रखवाया गया है। आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही हैं। वैसे सूत्रों का कहना ह कि इस बूचड़खाने में वर्षों से अवैध तरीके से पशुओं की तस्करी कर लाई जाती रही है। कई बार स्थानीय निवासियों ने इसके खिलाफ आवाज भी उठाई हैं, लेकिन शासन प्रशासन की उदासनीता से कार्रवाई नहीं हो सकी है। इधर इतने बड़े पैमाने पर गोवंश की तस्करी से लोगों में आक्रोश हैं। लोगों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं।