करें योग, रहे निरोग के संदेश के साथ जिलेभर में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

करें योग, रहे निरोग के संदेश के साथ जिलेभर में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
बक्सर में योगासन करते सांसद अश्विनी चौबे व अन्य

करें योग, रहे निरोग के संदेश के साथ जिलेभर में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

योग आज वैश्विक आंदोलन बन गया है - अश्विनी चौबे

विधिक सेवा सदन समेत तमाम संगठनों ने आयोजित किया था योग शिविर

केटी न्यूज/बक्सर

बुधवार को जिलेभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस दौरान सरकारी तथा निजी संगठनों के अलावे आम से खास तक ने विभिन्न योग शिविरों में भाग लिया तथा करें योग, रहें निरोग के संदेश को आत्मसात करने का संकल्प लिया। जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गंगा किनारे शहरवासियों के साथ योग कर नियमित रूप से योगाभ्यास करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज योग वैश्विक आंदोलन बन गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का असर है कि पूरी दुनिया योगमय हो गई है। भारत के प्रस्ताव पर दुनिया के 180 से ज्यादा देशों का एक साथ योग करना ऐतिहासिक है।  2014 में जब यूएन जनरल एसेंब्ली में योग दिवस का प्रस्ताव आया, तो बड़ी संख्या में देशों ने इसे समर्थन दिया था। केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने कहा कि इस बार योग दिवस का थीम वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग है। केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने स्कूली बच्चों, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों व बड़ी संख्या में शहरवासियों के साथ योग किए। उन्होंने इस मौके पर पौधरोपण भी किया तथा सभी से नियमित रूप से पौधा लगाने की अपील की। इस मौके पर डीएम अंशुल अग्रवाल सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद थे।

विधिक सेवा सदन में आयोजित किया योग शिविर

दूसरी तरफ पटना हाई कोर्ट, व बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा सदन में एक योग शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बक्सर संदीप कुमार सिंह ने कहा कि हमे स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित रूप से योग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि योग भारतीय दर्शन की अमूल्य धरोहर है। शिविर में आर्ट ऑफ लिविंग के मुख्य प्रशिक्षक जितेंद्र कुमार पांडेय ने बक्सर में कार्यरत सभी न्यायिक पदाधिकारियों, कर्मियों, तथा पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयंसेवकों को योग के विभिन्न आसनों का प्रशिक्षण दिया तथा उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। योग प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विवेक राय ने कहा कि भारत को योग गुरु कहा जाता है। उन्होंने कहा कि योग तन और मन दोनों को स्वस्थ्य रखता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जब लोग मानसिक अवसादों से ग्रसित हो रहे तो उन्हें इस बीमारी से उबारने का एकमात्र उपाय योग ही है। योग का अभ्यास शरीर को रोगमुक्त रखता है और मन को शांति देता है। भारत में ऋषि मुनियों के दौर से योगाभ्यास होता आ रहा है। योग हमारे भारतीय संस्कृति से जुड़ा है, जिसका प्रसार अब विदेशों तक हो रहा है। इस अवसर पर उपस्थित व्यवहार न्यायालय, बक्सर के सिस्टम ऑफिसर विजय कुमार सिंह ने कहा बताया कि इस वर्ष योग दिवस 2023 की थीम वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग है। वसुधैव कुटुंबकम का अर्थ है- धरती ही परिवार है। इस थीम से तात्पर्य धरती पर सभी लोगों के स्वास्थ्य के लिए योग की उपयोगिता से है। 

डुमरांव अनुमंडल कोर्ट में भी आयोजित हुआ योग प्रशिक्षण शिविर

बक्सर के अलावे डुमरांव अनुमंडल न्यायालय में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिस के मौके पर अवर नयाधीश अखिलेश पांडेय, राकेश कुमार राकेश, रघुवीर प्रसाद के नेतृत्व में एक योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक द्वारा उपस्थित सभी व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर विधिक सेवा सदन, बक्सर में आयोजित योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में न्यायिक पदाधिकारी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार द्वितीय, बिजेंद्र कुमार धनखड़, दीपक भटनागर, मनकामेश्वर प्रसाद चौबे, प्रेम चंद्र वर्मा अवर न्यायाधीश संतोष कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रीति आनंद, नेहा त्रिपाठी, सुभम त्रिपाठी, प्रतीक मिश्र एवं अन्य, कार्यालय कर्मचारी, सुधीर कुमार, दीपेश कुमार, सुमित कुमार, सुनील कुमार, मनोज कुमार, अकबर अली वहीं न्यायिक कर्मचारी, संजय कुमार, अरशद यूसुफ, अमरेंद्र भारती, कौशलेंद्र कुमार ओझा, अनिल कुमार, संदीप कुमार, आशीष कुमार, राजकुमार रजक, ओमप्रकाश आदि पैनल अधिवक्ता विष्णु कुमार द्विवेदी, चंद्रकला वर्मा, कुमार मानवेंद्र, राजेश कुमार, एवं अन्य, पारा विधिक स्वयं सेवक, सोनू कुमार कानू, अंजुम कुमार रावत, नीतू कुमारी, रुकैया, प्रेम प्रकाश पाठक आदि मौजूद रहें। 

सुमित्रा कॉलेज में एनएसएस के तत्वावधान में आयोजित हुआ योग शिविर

डुमरांव के सुमित्रा महिला कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एक योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन कॉलेज की प्राचार्या डॉ शोभा सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीकांत सिंह, प्रोफेसर डॉ सुभाष चंद्रशेखर आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में छात्राएं शामिल थी। इस दौरान करें योग रहें निरोग के थीम पर सूर्य नमस्कार सहित कई अन्य आसनों को छात्राओं द्वारा बखूबी किया गया। प्राचार्या डॉ शोभा सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि योग शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने का गुर सिखाता है

तथा योग जिंदगी का पर्याय बन गया है। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन आयुष मंत्रालय भारत सरकार से छात्राओं के लिए योग डिप्लोमा को लेकर प्रयासरत है। मौके पर प्रोफेसर मिथिलेश सिंह, डॉ वृजबिहारी सिंह, डॉ मनोज कुमार, डॉ किरण सिंह, प्रो अर्चना, डॉ मीरा कुमारी, अरुण कुमार, कुसुम कुमारी, लाल साहब, चीकू सिंह, पवन सिंह, नसीम, संजय, मीना, तारा, श्रेया, प्रिंसी राज, पुनिता, अनन्या, नंदनी, रागिनी सहित अन्य उपस्थित थे। 

सैकड़ों महिलाओं ने शहीद पार्क में मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहीद गेट स्थित शहीद पार्क में योग प्रशिक्षक डा संजय सिंह ने योग करा कर लोगों को फिट रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम का आयोजन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार से संबद्ध नेहरू युवा केंद्र, बक्सर, नेहरू युवा विकास समिति, डुमरांव तथा अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ, महर्षि विश्वामित्र योग संस्थान, राष्ट्रीय स्वयंसेवक, दिशा एक प्रयास द्वारा चलाए जा रहे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान रहा, जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुषों ने योग के विभिन्न आसनों को सीखा। योग शिक्षक के रूप में डा संजय के साथ सुधीर कुमार तथा रूपा देवी ने सामूहिक रूप से योग का प्रशिक्षण दे रहे थे। डा सिंह ने बताया कि आज का दिन सबसे बड़ा होता है इसलिए योग आज सीखना शरीर के लिए लाभप्रद होता है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है

हर घर योग को पहुंचाना है। मौके पर विमलेश कुमार सिंह, सुमित कुमार, राजू गुप्ता, चुनमुन वर्मा, राजू खरवार, कन्हैया प्रसाद, रमेश कुमार, दिनेश जायसवाल, उमेश कुमार गुप्ता, आलोक कुमार, ममता देवी, रानी कुमारी, रजिया खातून, प्रीति कुमारी, गुनाज प्रवीण, सीमा जायसवाल, रुखसाना निशा, अफसाना खातून, पूनम सिंह, गीता देवी, रेनू देवी, लालमणि देवी, श्रेया केसरी, अंजू केसरी,सीमा देवी, रेनू देवी, रेखा कुमारी, किरण देवी, रामावती देवी, राम दुलारी देवी, रीता देवी, सोनी कुमारी, संगीता कुमारी सिंह आदि मौजूद रहे।

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया योग दिवस

केसठ नया बाजार स्थित मां भवानी मंदिर के प्रांगण में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रखंड अध्यक्ष रतन राउत के नेतृत्व में मनाया गया। योग गुरु के रूप में विनोद कुमार सिंह और मुख्य अतिथि के रूप में कतिकनार मठ के देवानंद बाबा उपस्थित थे। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय योग आज वैश्विक पहचान बना चुका है। जब प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र संघ में यह प्रस्ताव दिया था, उस समय 175 देशों ने इसका समर्थन किया था। प्रधानमंत्री कार्यकाल का 9 साल सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के रूप में जाना जाता है। योग गुरु ने कहा कि योग स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी है। उन्होंने कहा कि आज की जीवनशैली में फिजिकल एक्टिविटी बहुत कम हो गई है। ऐसे में योग की मदद से हम स्वस्थ्य रह सकते हैं। योग कार्यक्रम में लोगों को योग के माध्यम से स्वस्थ्य रहने की बात बताई गई। इस दौरान नियम, आसन, प्राणायाम, प्रात्याहार, धारणा ,ध्यान समेत दस प्रकार के योग किए गए। मौके पर मुन्ना सिंह, रिंकू सिंह, रविंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।