तेज रफ्तार की चपेट में आने से ब्रह्मपुर के पिकअप चालक की मौत, धड़ से अलग हो गया सर

तेज रफ्तार की चपेट में आने से ब्रह्मपुर के पिकअप चालक की मौत, धड़ से अलग हो गया सर

मुजफ्फरपुर से आम लेकर ब्रह्मपुर लौटने के दौरान हादसे में बक्सर के चालक की गई जान

सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस, जब्त की कार; चालक गिरफ्तार

केटी न्यूज/आरा

जिले के कोईलवर थाना अंतर्गत आरा-छपरा फोरलेन पर सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहा है। दो दिन में दो सड़क हादसे हुए। पहला हादसा ट्रकों की टक्कर की हुई थी। जिसके 24 घंटों के भीतर ही एक और हादसा हो गया। जिसमें एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से पिकअप चालक की मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी की चालक का सिर धड़ से पूरी तरह से अलग हो गया। मृत चालक बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के ललन जी के डेरा गांव निवासी रशेन्द्र राम का बेटा आशीष कुमार् (28 वर्षी

य) बताया जा रहा है। घटना कोईलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनभावन मोड़ के पास बुधवार की अहले सुबह की है। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और कार को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। घटना सुबह करीब तीन बजे की बतायी जा रही है। 

मृतक आशीष के पिता रशेन्द्र राम ने बताया कि उनका बेटा आशीष  मंगलवार को ब्रह्मपुर के एक व्यापारी का आम लाने पिकअप लेकर मुजफ्फरपुर के गोड़िया थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव गया था। रात में आम लेकर वह मुजफ्फरपुर से ब्रह्मपुर आ रहा था। उसी दौरान कोईलवर में हादसा हो गया। सुबह करीब चार बजे किसी ने फोन कर पूरे मामले की सूचना दी गयी। जिसके बाद वो अपने रिश्तेदारों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।