नावानगर : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, मचा कोहराम

नावानगर : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, मचा कोहराम

- तेज गति से बाइक गड्ढे में पड़कर उछलने से सर में लगी थी गंभीर चोट

- ससुराल से वापस घर लौट रहा था युवक, आधार कार्ड से हुई उसकी पहचान  

केटी न्यूज/नावानगर  

सिकरियां लाइन नहर मार्ग पर मणियां हाई स्कूल के पास सड़क दुघर्टना में एक बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक सिकरौल थाना क्षेत्र के बसाव कला गांव निवासी श्रीभगवान राम के 22 वर्षीय पुत्र रविकांत कुमार है। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया है। घटना रविवार की देर शाम की है। बताया जाता है कि मृतक अपने ससुराल जगदीशपुर से सिकरियां नहर मार्ग से अपने गांव बसांव कला लौट रहा था। तभी उक्त स्थान पर मृतक की बाइक गड्ढे में पड़ गई।

एक तो बाइक की रफ्तार तेज थी, ऊपर से हेलमेट नहीं पहन रखा था। गड्ढे में बाइक पड़ते ही बाइक दस फीट उपर उछलकर नीचे गिरा। जिससे बाइक चालक की सर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। पुलिस ने मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने सिकरौल पुलिस से संपर्क कर दुर्घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों को सूचना दिया। पुलिस की सूचना पर परिजन सोनवर्षा ओपी पहुंच शव की पहचान कर ली है। इस संबंध में सोनवर्षा ओपी के प्रभारी ओपीध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि सिकरियां नहर मार्ग पर सड़क दुघर्टना में एक युवक की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है।