सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, घर में मचा कोहराम

सोनवर्षा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षादृवैना मार्ग स्थित कटहिया पुल के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सोनवर्षा गांव निवासी सतीश रंजन के 21 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार के रूप में हुई है।

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, घर में मचा कोहराम

केटी न्यूज/नावानगर 

सोनवर्षा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षादृवैना मार्ग स्थित कटहिया पुल के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सोनवर्षा गांव निवासी सतीश रंजन के 21 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, अनुज बाइक से पनियरी गांव की ओर जा रहा था। इसी दौरान वैना गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही मिट्टी लदी एक तेज रफ्तार व अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक बाइक समेत ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर सोनवर्षा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं, ट्रैक्टर एवं बाइक को जब्त कर पुलिस ने थाना ले आए है।

इधर घटना की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।