कोयले से भरे ट्रॅक में लगी भीषण आग, धूं-धूं कर जल गया ट्रक
- रामपुर गांव के पास ईंट भट्ठे पर खड़ी थी कोयला लदी ट्रक
केटी न्यूज/केसठ
शनिवार को डुमरांव राजवाहा मार्ग पर रामपुर गांव के समीप एक ईट भट्ठा पर कोयले से भरी खड़ी ट्रॅक में अचानक भीषण आग लग गई। जिसके कारण आस पास आफरा तफरी मच गया। आग की लपटे देख ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की सूचना दी, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। लेकिन तबतक पूरी ट्रक जल चुकी थी। मिली जानकारी के अनुसार रामपुर गांव के समीप बुलंर्द इंट भट्ठा पर कोयले से भरा एक ट्रक खड़ा था,
जिसमें अचानक आग लग गई। जिसके कारण आस पास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। आग की लपटे को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी तथा अपने स्तर से भी बुझाने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में आई फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटो मशक्कत कर आग पर काबू पा इसे आस पास के गांवों में फैलने से बचा लिया। हालांकि इस अगलगी में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है।
ग्रामीण बताते है कि ट्रक ईंट भट्ठा के लिए कोयला ले कर आया था। जो भट्ठा के पास उतरने के लिए खड़ी थी। तभी इंजन में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते इंजन धूं-धूं कर जलने लग गया। ग्रामीणों की माने तो इंजन में लगी बैटरी के स्पार्क से निकली चिंगारी से आग लगी थी। वही ग्रामीण बताते है
कि समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो आग की आगोश में पूरा ईंट भट्ठा तथा आस पास के गांव भी आ जाते। हालांकि कोयले में आग नहीं लगी थी। आग पर काबू पाए जाने के बाद लोग फायर बिग्रेड की तत्परता की सराहना कर रहे थे।