राजपुर के रसेन में एक झोपड़ीनुमा मकान में लगी आग सात बकरियों की जलकर मौत

जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन गांव में एक कच्चे झोपड़ीनुमा घर मे अचानक से आग लग गई। जिसमें घर मे रखे टेंट व पशु चारा समेत बंधे सात बकरियों के जलने से मौत हो गई। संयोग रहा आग लगने की जानकारी के बाद घर मे सोए गृहस्वामी व परिजन बाहर निकल आये।

राजपुर के रसेन में एक झोपड़ीनुमा मकान में लगी आग सात बकरियों की जलकर मौत

केटी न्यूज/रसेन    

जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन गांव में एक कच्चे झोपड़ीनुमा घर मे अचानक से आग लग गई। जिसमें घर मे रखे टेंट व पशु चारा समेत बंधे सात बकरियों के जलने से मौत हो गई। संयोग रहा आग लगने की जानकारी के बाद घर मे सोए गृहस्वामी व परिजन बाहर निकल आये।मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि रसेन गांव निवासी मंगल सिंह व उसका परिवार रात्रि पहर खाना खाकर सो गए।  देर रात्रि अचानक से आग लग गई। ठंड के मौसम होने के कारण सभी लोग अपने घर में सो रहे थे। किसी को कुछ अहसास नही हुआ। जब आग ने विकराल रूप लिया व बकरियों के चिल्लाहट से घर के लोगों को आग लगने की जानकारी हुई। सभी लोग घर के चिल्लाते बाहर भागे।

तब-तक ग्रामीण जूट आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इसकी सूचना अग्निशमक दल को दी गई। जहा अग्निशमक वाहन व ग्रामीणों द्वारा मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन, वहा रखे सामग्री व बंधे बकरियों को जलने से बचाया न जा सका। बताया जाता है कि इस घटना में रखे टेंट का सामान, पशु चारा व झोपड़ीं में बंधी सात बकरियां भी आग की भेंट चढ़ गई। आग कैसे लगी इसका पता नही चल सका।सोमवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा इस घटना की सूचना राजपुर अंचल पदाधिकारी डा. शोभा कुमारी को देते हुए उचित मुआवजा की मांग की गई है। वही अंचल द्वारा इस आगलगी की घटना का मुआयना कर नुकसान का आंकलन कर सरकारी सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया गया।