विक्रिम इंग्लिश गांव में इलेक्ट्रिक शॉर्ट से नवविवाहिता की सुनियोजित हत्या, सास गिरफ्तार पांच नामजद

एक नवविवाहिता की इलेक्ट्रिक शॉर्ट लगा ससुराल वालों ने सुनियोजित तरीके से हत्या कर दी है। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही मृतका के सास को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपित फरार हो गए है।

विक्रिम इंग्लिश गांव में इलेक्ट्रिक शॉर्ट से नवविवाहिता की सुनियोजित हत्या, सास गिरफ्तार पांच नामजद

- विधवा मां ने दर्ज कराई एफआईआर, मामले की जांच करने पहुंचे डुमरांव एसडीपीओ

केटी न्यूज/नावानगर 

एक नवविवाहिता की इलेक्ट्रिक शॉर्ट लगा ससुराल वालों ने सुनियोजित तरीके से हत्या कर दी है। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही मृतका के सास को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपित फरार हो गए है।

घटना सिकरौल थाना क्षेत्र के विक्रम इंग्लिश गांव की है। मृतका की पहचान 25 वर्षीय रितू कुमारी के रूप में हुई है। उसका मायका रोहतास जिले के गोड़ारी थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव है। इस मामले में उसकी मां सुनैना कुंवर ने सिकरौल थाने में लिखित आवेदन दे पति, ससुर, सास, देवर व ननद पर दहेज खातिर अपनी बेटी की सुनियोजित हत्या करने की आरोप लगाई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित सास को गिरफ्तार कर लिया है। 

इसकी जानकारी मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी व सिकरौल थानाध्यक्ष सदल बल मौके पर पहुचे तथा मामल की जांच पड़ताल में जुट गए। एसडीपीओ ने भी इसे प्रथम दृष्टया साजिश के तहत हत्या बताया है।मिली जानकारी के अनुसार एक साल पूर्व ही रितू की शादी विक्रम इंग्लिश गांव निवासी हरेराम सिंह के पुत्र मिथिलेश कुमार सिंह से हिन्दू रीति-रिवाज से हुई थी। इस दौरान रितू के मायके वालों ने अपनी क्षमता के अनुसार दहेज भी दिया था, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल में उसे दहेज के लिए प्रताड़ना मिलने लगी थी। जिसकी जानकारी उसने अपनी मां को फोन पर दी थी।

इस दौरान उसकी विधवा मां तथा मायके के अन्य लोग कई बार ससुराल वालों से अपनी माली हालत का हवाला दे रितू को परेशान नहीं करने की गुहार लगा रहे थे, लेकिन उनकी प्रताड़ना जारी रही। उसकी मां ने पुलिस को दिए आवेदन में जिक्र किया है कि इसी के तहत ससुराल वालों ने जानबूझकर इलेक्ट्रिक शॉर्ट लगा उसकी हत्या कर दिए तथा इसके बाद बताए कि आपकी बेटी करंट लगने से मर गई है। मृतका की मां की माने तो पूर्व में भी ससुराल वालों ने उसकी हत्या की साजिश रची थी।

जब हमलोग आए तो घर के सभी पुरूष सदस्य फरार हो गए थे, जिससे उनकी मंशा का पता चल रहा है। वहीं, स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच व फरार आरोपितों की धर पकड़ में जुट गई है।वहीं, इस घटना को ले विक्रम इंग्लिश तथा आस पास के गांवों में कई तरह की चर्चाएं हो रही है। लोगों का कहना है कि शादी के एक साल के अंदर ही बहू की हत्या जघन्य अपराध है तथा ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

बयान

सिकरौल थाना क्षेत्र के विक्रम इंग्लिश गांव में एक नवविवाहिता की हत्या किए जाने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही तत्काल विक्रम इंग्लिश गांव पहुंच मामले की जांच की गई। प्रथम दृष्टया यह प्लांड वे में हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है।

मामले मृतका की मां के बयान पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है। - अफाक अख्तर अंसारी, एसडीपीओ, डुमरांव