नगर थाने के प्राइवेट चालक व होमगार्ड के जवान समेत तीन पर युवती से छेड़छाड़ का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

जिले के टाउन थाना क्षेत्र के खैरा मोड़ से बीती रात एक युवती से छेड़छाड़ और मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई की, लेकिन अन्य दो आरोपी वहां से भागने में सफल रहे। मजे की बात यह है कि पीड़िता की मां ने थाने के प्राइवेट चालक एवं होमगार्ड जवान समेत तीन लोगों को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।

नगर थाने के प्राइवेट चालक व होमगार्ड के जवान समेत तीन पर युवती से छेड़छाड़ का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

- पीड़िता की मां ने नशे की हालत में छेड़छाड़ और मारपीट का लगाया आरोप

केटी न्यूज/जमुई

जिले के टाउन थाना क्षेत्र के खैरा मोड़ से बीती रात एक युवती से छेड़छाड़ और मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई की, लेकिन अन्य दो आरोपी वहां से भागने में सफल रहे। मजे की बात यह है कि पीड़िता की मां ने थाने के प्राइवेट चालक एवं होमगार्ड जवान समेत तीन लोगों को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में पीड़िता की मां ने बताया है कि रविवार की रात लगभग 11 बजे उसकी बेटी और बेटा निमारंग क्षेत्र में बने उनके नए मकान से नगर परिषद क्षेत्र स्थित पुराने मकान में आ रहे थे। तभी, खैरा मोड़ के समीप टाउन थाने के प्राइवेट चालक अमलेंदु कुमार सिंह एवं होमगार्ड जवान विक्की सिंह अपने एक साथी के साथ नशे की हालत में खड़े थे। 

नशे में धूत तीनों लोगों ने उनके बच्चों की स्कूटी रुकवाई। जिसके बाद उन्होंने उनकी बेटी को छेड़ना चालू किया। जब उनके बेटे ने इसका विरोध किया तो तीनों उसके साथ मारपीट करने लगे। यह देख स्थानीय लोग वहां जुट गए और तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। जिसके बाद लोगों ने अमलेंदु कुमार सिंह की पिटाई शुरू कर दी। तभी मौके का फायदा उठा कर दो आरोपी वहां से फरार हो गए। पीड़िता की मां ने थानेदार से तीनों आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

इधर, मामले के संबंध में टाउन थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि पीड़िता की मां द्वारा आवेदन दिया गया है। जिसमें थाने के प्राइवेट चालक अमलेंदु कुमार सिंह के साथ विक्की सिंह व गुड्डन सिंह पर आरोप लगाया गया है। आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।