सड़क दुर्घटना में जख्मी व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत, मुआबजे के लिए घेरा थाना

सड़क दुर्घटना में जख्मी व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत, मुआबजे के लिए घेरा थाना

- बुधवार को एनएच 120 पर गैस गोदाम के पास स्कूटी व पिकअप की हुई थी टक्कर 

केटी न्यूज/डुमरांव

बुधवार को सड़क दुर्घटना में जख्मी नगर के ठेलवानी मोहल्ला के रज्जाक हाशमी के 50 वर्षीय पुत्र तस्लीम हाशमी की मौत गुरूवार को इलाज के दौरान हो गई। शव आते ही मोहल्लेवालों ने शव के साथ थाना का घेराव कर मुआवजे की मांग करने लगे। इसके बाद डुमरांव बीडीओ संदीप कुमार पांडेय व थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने लोगों को समझा बुझा शांत कराया। बीडीओ ने तत्काल पीड़ित परिजनों को पारिवारिक अनुदान योजना का लाभ देने का आश्वासन दिया।

इसके बाद लोग शांत हुए तथा शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा गया। वही इस दुर्घटना में दूसरे जख्मी भुअर सिंह को प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टरों ने छुट्टी दे दी है। बता दें कि बुधवार को दोनों एक ही स्कूटी पर बैठ खलवा ईनार से डुमरांव आ रहे थे। इसी दौरान गैस गोदाम के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना में तस्लीम को गंभीर चोटें आई थी। जख्मी तस्लीम को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया था। गुरूवार की सुबह तस्लीम जिंदगी की जंग हार गया। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है।

बताया जाता है कि वह काफी गरीब परिवार से था तथा मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसके तीन बच्चें है जो क्रमशः 18 वर्ष, 16 वर्ष व 14 वर्ष के है। वही घटना के बाद से ही उसकी पत्नी तारा खातून रह रहकर बेसुध हो जा रही है। डुमरांव थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस दुर्घटना को अंजाम देने वाले पिकअप चालक की पहचान कर रही है।