बकवा गांव में गला रेत कर युवक की हत्या
- मौके पर पहुंचे एएसपी व फोरेंसिक टीम
केटीन्यूज/बलिय
कोतवाली क्षेत्र के बकवा गांव के बाजार स्थित ट्रांसफार्मर के पास खेत में बुधवार की रात बदमाशों ने एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। खेत जोतने गए ट्रैक्टर के चालक ने बोरे को खून से लतपथ देखा। तब ट्रेक्टर ने शोर मचाया। इसके बाद सैकड़ो की भीड़ इकट्ठा हो गई। गांव के प्रधान ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारीएस एन बैश्य व प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद सिंह मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के बकवा गांव निवासी इरफान उम्र 21 वर्ष पुत्र सिराजुद्दीन घर से लगभग साढ़े आठ बजे अपने पिता से कहकर निमंत्रण खाने बांसडीह के लिये घर से गया और फिर नही लौटा।इरफान का मोबाइल भी स्विच ऑफ था।घर वाले काफी खोजबीन किये पर कही पता उसका नही चला ।सुबह ट्रेक्टर लेकर खेत जोतने गए चालक ने बोरे को खून से लतपथ देख हतप्रभ हो गया।उसने हो हल्ला मचाना शुरू किया।देखते देखते गाँव के सैकड़ो लोग इकठे हो गए।ग्राम प्रधान प्रतीक सिंह ने इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक को दी।प्रभारी निरीक्षक ने घटना की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी।सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा शंकर तिवारी क्षेत्राधिकारी एस एन बैश्य सहित कई थानों की फोर्स पॅहुच घटना की छानबीन में जुट गई।और शव का पंचनामा कर अंत्य परीक्षण के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। युवक की हत्या किसने की? क्यों की? इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है। मृतक अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
देर शाम घर से निकला था इरफान
बांसडीह। स्वजनों के अनुसार इरफान बुधवार की देर शाम घर से बिना कुछ कहे निकला था। उसके कुछ देर बाद उसने घरवालों को फोन कर बताया था कि वह बांसडीह किसी निमंत्रण में जा रहा है। खाना खाकर लौटेगा। इसके बाद घरवाले पूरी रात उसका इंतजार करते रहे लेकिन वह नही लौटा। इस दौरान उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया था।
घर से महज 50 मीटर दूर मिला शव
बांसडीह। मृतक इरफान के हत्यारों ने हत्या के बाद उसके शव को बोरे में डालकर उसके घर से महज 50 मीटर दूर ट्रांसफार्मर के पास फेंक दिया था। देर रात शव वहां कैसे पहुचा हत्यारों का क्या इरादा था। पूरी घटना को लेकर ग्रामीणों के बीच चर्चा होती रही। लेकिन इस प्रकरण की वास्तविकता अभी सामने आनी बाकी है। इस संबंध में एडिशनल एसपी दुर्गा शंकर तिवारी ने बताया कि घटना के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। जल्द ही घटना का अनावरण कर दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।