दो रोहिंग्या को एटीएस ने किया गिरफ्तार

दो रोहिंग्या को एटीएस ने किया गिरफ्तार

-सात वर्षों से फर्जी पासपोर्ट बनाकर कर रहे थे खाड़ी देश में नौकरी

- भारतीय बनाकर मानव- तस्करी के माध्यम से विदेश भेजने का काम कर रहे थे रोहिंग्या

केटी न्यूज/बलिया

उत्तर प्रदेश स्पेशल टॉस्क फोर्स (यूपी एटीएस) की वाराणसी यूनिट को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। जब यूपीएटीएस ने बलिया के कोतवाली थानाक्षेत्र से दो रोहिंग्या को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए रोहिंग्याओं में मोहम्मद अरमान उर्फ अबु तल्हा एवं उसके साथ आए अन्य रोहिंग्या अब्दुल अमीन म्यांमार के रहने वाले हैं। भारत में अवैध तरीके से प्रवेश कर यहां फर्जी पासपोर्ट बनवा लिया था। यूपी एटीएस की वाराणसी यूनिट के अनुसार अवैध रूप से म्यांमार और बांग्लादेश से भारत लाकर अवैध दस्तावेजों के आधार पर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर रोहिंग्या समुदाय के लोगों को भारतीय बनाकर मानव- तस्करी के माध्यम से विदेश भेजने का काम मोहम्मद अरमान कर रहा था।

अवैध पासपोर्ट पर कर रहा था अरब देश में नौकरी

बलिया। वाराणसी एटीएस के अधिकारियों के अनुसार मोहम्मद अरमान उर्फ अबु तल्हा जो मूल रुप से म्यांमार का रहने वाला है। उसने बलिया के स्थानीय सहयोगियों की मदद से अपना नाम परिवर्तित कर अवैध तरीके से भारतीय दस्तावेज बनवाकर भारतीय पासपोर्ट बनवा लिया था। वर्ष 2015 में अवैध तरीके से भारतीय पासपोर्ट प्राप्त कर अरब देशों में जाकर पिछले सात सालों से नौकरी कर रहा था।

कौन है बलिया में सहयोगी, शिद्दत से ढूंढने में जुटी एटीएस 

पकड़े गए दोनों रोहिंग्या बलिया के स्थानीय सहयोगियों की मदद से अपना नाम परिवर्तित कर अवैध तरीके से भारतीय दस्तावेज बनवाकर भारतीय पासपोर्ट बनवा लिया था। ऐसे में वह सहयोगी कौन है, ढूंढने में शिद्दत से जुट गई है यूपी एटीएस की वाराणसी यूनिट।