चोरी की योजना बना रहे सात आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

चोरी की योजना बना रहे सात आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

-दो अवैध तमंचा व कारतूस बरामद 

केटीन्यूज/बलिया

फेफना पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह के 7 आरोपियों को कटरिया गांव से गुरुवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से दो नाजायज तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक अवैध चाकू, एक पेचकस व एक स्टील का कड़ा बरामद हुआ। आरोपियों का नाम अंगद कुमार, सद्दाम हुसैन, गोलू अली, प्रिंस कुमार, रहमान, अभय व अमित यादव है। पुलिस ने सभी आरोपियों को संबंधित धाराओं में न्यायालय में

चालान कर दिया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपीगण कटरिया गांव में चोरी की योजना बना रहे हैं। तभी पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए व्यक्तियों से कड़ाई से बारी-बारी तथा एक साथ पूछताछ किया गया तो सबने बताया कि  हम सब लोग मिलकर इन्ही उपकरणों व सामानों से दुकान व मकान का ताला तोड़कर चोरी करते है

और अपना खर्च चलाते है। अजीत यादव ने बताया कि हम सब लोगों का मुखिया अंगद कुमार है। उसी के साथ हम सब लोग काम करते हैं, कुछ दिन पूर्व हमारा अंगद से आपसी बातों को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें अंगद ने हमको मार दिया था तब हमने भी उसके पिता को मार दिया था,

फिर हमारा आपस में समझौता हो गया था । चाकू व तमंचा हम लोग अपनी सुरक्षा के लिए रखते हैं। आज भी हम लोग चोरी करने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने सभी सातों आरोपियों को संबंधित धाराओं में न्यायालय चालान किया गया है।