होली की अहले सुबह मचा कोहराम दो युवकों ने फांसी लगा की आत्महत्या

होली की अहले सुबह मचा कोहराम दो युवकों ने फांसी लगा की आत्महत्या

- जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो युवकों ने फांसी लगा की आत्महत्या

केटी न्यूज/बलिया

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। जिसके बाद उन गांवों में कोहराम मच गया। पहली घटना बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के मझौली गांव में बृहस्पतिवार को  एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं दुसरी घटना फेफना थाना क्षेत्र के कर्ची नारायन पुर गांव में वृहस्पतिवार को सुबह गांव के ही बागीचे में एक युवक ने फांसी लगाकर कर अपना जीवनलीला समाप्त कर दिया। जिसके बाद कोहराम मच गया।

मझौली गांव पंखे से लटक युवक ने की आत्महत्या

बांसडीहरोड। थाना क्षेत्र के मझौली गांव में बृहस्पतिवार को  एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि गांव के मनोज प्रजापति 40 को बृहस्पतिवार की सुबह से कहीं जाते हुए देखा था । इसके बाद उसके घर में पंखे के हुक में रस्सी डालकर फांसी पर लटकते शव को देखा। घटना की जानकारी होने पर काफी संख्या में लोग जुट गए। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी का रोते रोते बुरा हाल था ।वह अपने तीन पुत्र हैं । मृतक ठेले पर गोलगप्पा बेचकर पूरे परिवार का खर्चा चलाता था। मृतक मनोज के मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया।

कर्ची नारायनपुर गांव में बगीचे में युवक ने लगाई फांसी करता था हलवाई का काम

केटी न्यूज/ फेफना

फेफना थाना क्षेत्र के कर्ची नारायनपुर गांव में वृहस्पतिवार को सुबह गाँव के ही बागीचे में एक युवक ने फांसी लगाकर कर अपना जीवनलीला समाप्त कर दिया। सुचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अत्यंत परिक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। युवक ने फांसी क्यों लगाया यह स्पष्ट नहीं  हुआ है। जानकारी के अनुसार वृहस्पतिवार को सुबह बागीचे में पीरबाबा के पास कर्चीनरायन निवासी श्रीभगवान गुप्ता उर्फ डबल गुप्ता पुत्र जनार्दन गुप्ता पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर लिया।शौच के जा रहें ग्रामीणों की नजर पेड़ पर रस्सी के सहारे लटके श्रीभगवान गुप्ता उर्फ डबल पर पड़ी जिसकी सुचना परिवार वालों को दी गयी। देखते ही देखते लोगों कि भीड़ इकट्ठी हो गई। घटना की सुचना पुलिस को भी दी गयी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह शव को कब्जे में लेकर अत्यंत परिक्षण के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया  । आखिर श्रीभगवान गुप्ता उर्फ डबल हलुआई का कार्य करता था व अविवाहित था। किसी से झगड़ा आदि भी नहीं था।ऐसे में फांसी गला आत्महत्या करने का कोई कारण लोगो को समझ मे नहीं आ रहा है।