सनसनी: सड़क किनारे अज्ञात युवक का मिला शव, हाथ पर गोदना से सुरेश
केटी न्यूज/ बक्सर
गुरूवार की सुबह दलसागर गांव के समीप अज्ञात युवक के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। देखते-देखते लोगों की भीड़ जूट गई। स्थानीय लोगों के द्वारा अद्यौगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को सूचना दी गई। जिसके बाद वो मौके पर दलबल के साथ पहुंचे। कागजी कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष मुकेश ने बताया कि युवक के सिर पर पट्टी बंधी हुई है, हाथ में कैन्डुला लगा हुआ है।
यह प्रतित होता है कि सड़क दुघर्टना हुई है जिसमें युवक घायल हुआ है। इलाज के दौरान मौत हो गई है। जिसके बाद उसे बाहर सड़क के किनारे लाकर फेंक दिया गया। देखने से लगता है कि किसी निजी क्लिनिक के द्वारा किया गया है। क्योंकि युवक अज्ञात था। मृतक युवक काला रंग का जिंस, आसमानी कलर का गोल गाला वाला फुल बाजु का टी-शर्ट। दाए हाथ पर गोदना से सुरेश लिखा हुआ है। जबकि बाएं हाथ पर तीन स्टार बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।