असम झरना दुघर्टनाः डूबने कर मरने वाले तीन युवकों में बक्सर का होनहार छात्र सौहार्द राय के रूप में हुई पहचान
असम में झरने में डूबने से तीन छात्रों की मौत हो गयी थी। जिसमें दो यूपी के और एक बिहार के बताया जा रहा था। जिसमें मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी सौहार्द राय, सर्ववर्तिका सिंह और बिहार निवासी राधिका के रूप में हुई थी।
केटी न्यूज/बक्सर
असम में झरने में डूबने से तीन छात्रों की मौत हो गयी थी। जिसमें दो यूपी के और एक बिहार के बताया जा रहा था। जिसमें मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी सौहार्द राय, सर्ववर्तिका सिंह और बिहार निवासी राधिका के रूप में हुई थी। वहीं सौहार्द रास मूल रूप से बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के सिकरौल पंचायत के राजापुर गांव के रहने वाले है। उनके पिता ब्रजेश राय यूपी के गाजीपुर में रहकर अपने बच्चों को शिक्षा-दिक्षा पुरी कराने में लगे थे। वे पेशे एलआईआसी ऐजेंट है।

मृतक सौहार्द राय अपने मां-बाप का इकलौता संतान था। वह राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) का प्रथम वर्ष का छात्र था। उसकी पढाई की शुरूआत बक्सर से हुई। फिर नवोदय विद्यालय से की उसके बाद प्रथम प्रयास में ही एनआईटीका एग्जाम पास कर गया । असम के दीमा हसाओ जिले में सिलचर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में नमांकन हुआ था। दुर्घटना में मौत की सूचना मिलते ही राजापुर गांव में कोहराम मच गया।

कैसे हुई घटना
असम के दीमा हसाओ जिले में सिलचर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के तीन विद्यार्थी झरने में डूब गए। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि यह घटना बुलचोल (हमुनथाजाओ) झरने पर हुई। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी सौहार्द राय, सर्ववर्तिका सिंह और बिहार निवासी राधिका के रूप में हुई है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, दुर्घटना उस समय हुई जब एनआईटी के छात्रों का समूह सैर के लिए इस झरने पर गया था।

सूचना मिलने के बाद, बचाव टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किकिन या। खराब मोबाइल कनेक्टिविटी के कारण बचाव कार्य बाधित हुआ। उन्होंने कहा, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल टीम को तैयार रखा गया था। तीनों विद्यार्थियों को पानी से निकाल लिया गया लेचिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

