शराब तस्करी के लिए अब तस्कर ले रहे मासूमों का सहारा देखे लाईव.......

शराब तस्करी के लिए अब तस्कर ले रहे मासूमों का सहारा देखे लाईव.......

- शराब माफिया का एक तीर से दो निशाना

- पकड़े जाने पर ना होगी मासूमों पर कार्रवाई और ना खुलेगा माफिया का नाम   

-केशव टाइम्स की पड़ताल में आया चौंकाने वाला सच 

केटी न्यूज/बैरिया/रानीगंज

तुम डालकृडाल तो हम पात-पात वाली कहावत शराब तस्करों पर इन दिनों सटिक चरितार्थ हो रही है। बड़े अफसरों की आंखों में धूल झोंकने के लिए शराब तस्कर अब मासूमों का सहारा ले रहे हैं। शराब तस्करी का हब बन चुका बैरिया क्षेत्र में जब केशव टाइम्स के पत्रकार पड़ताल करने पहुंचे तो देखा कि शराब तस्कर यूपी से बिहार शराब की खेप पहुंचाने के लिए मासूमों का सहारा ले रहे हैं, जो कि चिंताजनक है। यदि जल्द से जल्द इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो मासूमों की जिंदगी बर्बाद हो सकती है। वहीं शराब माफिया एक तीर से दो निशाना साध रहा है। यदि शराब की खेप पकड़ी जाती है तो ना मासूमों पर कार्रवाई होगी और ना ही माफिया का नाम पुलिस को पता चल पाएगा।  

क्षेत्र में शराब तस्करी पर पुलिस रोक लगाने में पूरी तरह फेल साबित हो रही है। प्रतिदिन अंग्रेजी शराब की खेप दोकटी थाना क्षेत्र अन्तर्गत गंगा नदी के घाटों व चांददियर व जयप्रकाश नगर चौकी क्षेत्र से बिहार भेजी जा रही हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि शराब तस्कर अलग-अलग तरीके से शराब की तस्करी में जुटे हुए हैं। अब तो नाबालिग लड़कें से बाइक से बिहार में शराब की तस्करी करते पकड़े जा रहे है। वहीं शराब तस्कर भी नाबालिग लड़कों को पैसों का लालच देकर शराब तस्करी में शामिल कर रहे हैं। 

तस्कर शराब की पेटी नाव में लोड करने में नाबालिग लड़कों का इस्तेमाल कर रहे हैं।जिसके एवज में शराब तस्कर नाबालिग लड़कों को पैसों का लालच देकर नावों में शराब की पेटियां लोड कराते हैं। गंगा व सरयू नदी के तटवर्ती लोगों का कहना है कि शराब तस्कर चार पहिया व दो पहिया वाहनों से शराब की खेप नदी के किनारे लाते हैं और आसपास के तटवर्ती गांवों के नाबालिग लड़कों को पैसों का लालच देकर शराब की पेटियां नाव पर लोड कराते हैं।

सूत्रों की मानें तो कई ऐसे नाबालिग है जो शराब के कारोबार से जुड़े है, जो शराब तस्करों का सहयोग करते हैं। अगर कभी-कभार बाइक से शराब की पेटियां ले जाते समय नाबालिग लड़के पकड़े भी जाते हैं तो आसानी से छूट भी जाते हैं। बहरहाल शराब तस्कर नाबालिग लड़कों  को शराब तस्करी में शामिल कर रहे हैं, जो समाज के लिए चिंता का विषय है। शराब तस्करी में फंसते जा रहे नाबालिग लालच में फंस कर तस्करी के धंधे में संलिप्त हो रहे है और अपना जीवन बर्बाद कर रहे है। ऐसे में इस संबंध में समय रहते कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है।