राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुआ शिक्षक सम्मान समारोह
केटी न्यूज/डुमरांव
शिक्षक दिवस के मौके पर डुमरांव के राइजिंग सन इंटरनेशलन स्कूल में शिक्षकों के सम्मान के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के डायरेक्टर ब्रह्मा ठाकुर ने की। इस दौरान विभिन्न कक्षाओं के छात्रा छात्राओं द्वारा अपने शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ ही उनके सम्मान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस मौके पर अपने संबोधन में डायरेक्टर ने कहा कि शिक्षक समाज व देश के निर्माता होते है। इनका सम्मान करना सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के सम्मान से ही देश महान बनता है। इस दौरान उन्होंने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन व उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि वे आजीवन शिक्षा तथा शिक्षकों के हित की चिंता करते रहे। उनके जन्मदिन को ही शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर सभी शिक्षकों को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित भी किया गया। मौके पर प्राचार्य वेंकटेशन सुब्रह्ण्यम, विष्णु ठाकुर, संजय उपाध्याय समेत सभी शिक्षक उपस्थित थे।