बक्सर में खुला बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल अब बेहतर एजुकेशन के लिए छात्रों को नहीं जाना पड़ेगा बाहर - अंकुर राय
- 11 एकड़ के विस्तिृत व हरित भूभाग पर बना है स्कूल, छात्रों को पढ़ाई के साथ मिलेगी कई अन्य सुविधाएं
मैनेजिंग डायरेक्टर इंजिनियर अंकुर राय
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर में बेहतर एजुकेशन नहीं मिलने के कारण ही अधिकांश लोग यहां से पलायन करते है। बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों को पढ़ाई के साथ ही खेलकूद, एक्टिविटि बेस्ट लर्निंग तथा थीम बेस्ट लर्निंग पर फोकस किया जाएगा। उक्त बातें रविवार को बक्सर के वैष्णवी क्लार्क होटल परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर इंजिनियर अंकुर राय ने कही। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में इसका कंसेप्ट तैयार किया गया था।
उन्होंने कहा कि वैष्णवी एजुकेशन डेवलपमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन व हमारे पिता प्रदीप राय ने महामारी के दौरान बाहर से आए लोगों से उनके परदेश जाने के संबंध में जब जानकारी ली तो पता चला कि बक्सर में अच्छे स्कूल नहीं है। अधिकांश लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए ही सैकड़ो हजारों किलोमीटर दूर जा रहे है। इसके बाद ही उन्होंने इसकी नींव रखी।
उन्होंने बताया कि इस स्कूल में ग्लोबल माइंडसेट पर आधारित कैरकुलम के अलावे छात्रों को तकनीकी शिक्षा, खेल आदि की शिक्षा दी जाएगी। शिक्षा थीम बेस्ट व एक्टिविटी बेस्ट आधारित होगा। इसके पहले मैनेजिंग डायरेक्टर अंकुर राय, जेनरल मैनेजर विजयानंद, विकास कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। मौके पर सैकड़ो गणमान्य व मीडियाकर्मी मौजूद थे। मीडियाकर्मियों को ट्रस्ट ने अंग वस्त्र व मोमेंटो दे सम्मानित किया।
मेधावी छात्रों को दी जाएगी निःशुल्क शिक्षा : अंकुर
अंकुर ने बताया कि वैष्णवी एजुकेशन डेवलपमेंट ट्रस्ट मेधावी छात्रों को निःशुल्क शिक्षा देगी। इसके लिए छात्रों को मेधा परीक्षा पास करना होगा। उन्होंने बताया कि गरीब वर्ग से आने वाले मेधावी छात्रों के लिए ट्रस्ट की यह पहल वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा कि इस स्कूल को इंटरनेशनल थीम पर बनाया गया है तथा कुल 11 एकड़ के भू-भाग पर स्कूल बना है, जिसमें पढ़ाई के साथ ही क्रिकेट, फुटबॉल, बालीबॉल, हॉकी सहित कई अन्य खेलों के प्रतिभावन छात्रों को भी तराशा जाएगा।
गणित में बेहतर होते है बिहारी : जेनरल मैनेजर विजयानंद
वही बिरला ग्रुप के जेनरल मैनेजर विजयानंद ने कहा कि बक्सर में कंपनी के लोग ही स्कूल संभालंेगे तथा अधिकतर शिक्षक कंपनी द्वारा बाहर से लाया जाएगा। लेकिन गणित व हिन्दी जैसे विषयों के लिए स्थानीय शिक्षक रखे जाएंगे।
उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों का गणित व हिन्दी काफी अच्छा होता है। उन्होंने कहा कि यहां पढ़ाई करने वाले छात्रों को पढ़ाई के बाद एक साल तक इंटर्नशिप भी कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सत्र में बिहार के 18 छात्रों को इसका लाभ दिया जा रहा है।