सहतवार पुलिस ने 80 पेटी अंग्रेजी शराब किया बरामद ;पिकअप पर शराब लादकर बिहार ले जाने की फिराक में थे तस्कर

सहतवार पुलिस ने 80 पेटी अंग्रेजी शराब किया बरामद ;पिकअप पर शराब लादकर बिहार ले जाने की फिराक में थे तस्कर

बरामद शराब की कीमत लगभग 4 लाख 60 हजार रुपए

केटी न्यूज/बलिया

अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सहतवार पुलिस ने गुरुवार को थानाध्यक्ष विकास चन्द्र पांडेय के नेतृत्व में सहजानंद घाट से एक पिकअप से 80 पेटी अवैध शराब बरामद किया। जिसकी कीमत चार लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही है। जबकि शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

बता दे कि सहतवार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ लोग एक मैजिक पिकअप से अंग्रेजी शराब बिहार ले जाने कि फिराक में है। मुखबीर की सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस  सहजानंद घाट पर पहुँची, जहां कुछ समय बाद एक मैजिक पिकअप व एक सफेद रंग की वैगनार कार आती हुई दिखायी दी।

पुलिस टीम को चेकिंग करते देख पिकअप चालक व उसमेंओ सवार अन्य दो व्यक्ति पिकअप को वही छोड़ वैगैनार में बैठकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। पुलिस ने भागे हुए व्यक्तियों की पहचान क्रमशः अभिषेक सिंह उर्फ रसगुल्ला पुत्र विजय सिंह निवासी केदारपुर थाना बांसडीह बलिया, आलोक कुमार सिंह उर्फ सुप्पन पुत्र श्रीकिशुन सिंह निवासी चितविसाव खुर्द थाना सहतवार जनपद बलिया तथा

प्रीतम कुमार सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी सुकुलपुर थाना मनियर जनपद बलिया (वाहन स्वामी वैगनार कार) के रुप में किया गया। जबकि पिकअप के चालक का नाम व पता अज्ञात है। पुलिस द्वारा पिकअप चेकिंग करने पर उसमें से 80 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। पुलिस द्वारा बरामदगी के आधार पर थाना सहतवार पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।