BJP-JDU की सरकार का हार का डर अच्छा लगा-पप्पू यादव

पूर्णिया सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के ठिकाने पर छापेमारी गई

BJP-JDU की सरकार का हार का डर अच्छा लगा-पप्पू यादव
Pappu Yadav

केटी न्यूज़/बिहार

देश में लोकसभा चुनाव 2024 का महासंग्राम शुरू हो गया है। राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इस बीच बिहार   से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है।पूर्णिया सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के ठिकाने पर छापेमारी गई है। पुलिस ने पप्पू यादव के ऑफिस की तलाशी ली।जिसके बाद पुलिस प्रचार की गाड़ी को लेकर थाने चली गई।

पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा है कि सरकार कितना नीचे गिरेगी, पूर्णिया के बेटे को और कितना परेशान करेगी? जनता इसका जवाब देगी। BJP-JDU की सरकार का हार का डर अच्छा लगा। मुझे वाई श्रेणी की सुरक्षा देने के लिए इनके पास पुलिस बल नहीं है और छापा मारने के लिए सैकड़ों पुलिस भेज दिया।

कांग्रेस के बागी नेता पप्पू यादव ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पूर्णिया सीट से निर्दलीय नामांकन भरा है। इस बीच पप्पू यादव ने बिहार की नीतीश सरकार पर दबाव बनाने का आरोप लगाया और उनके ठिकाने पर छापेमारी का दावा किया है। हालांकि, बिहार पुलिस ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया।इस कार्यवाही पर पप्पू यादव के समर्थक सुरक्षाबलों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।