बलिया में चोरों ने दो दुकानों से 60 लाख के गहने उड़ाए,पुलिस चौकी से 60 मीटर दूरी पर दिया घटना को अंजाम
सोने-चांदी के दो दुकानों में शुक्रवार की रात चोरों ने ताला काट तथा गेट उखाड़कर करीब 60 लाख रुपए के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया।
केटी न्यूज़/बलिया
बैरिया पुलिस चौकी से करीब 60 मीटर दूर भोजापुर डाक बंगला रोड स्थित सोने-चांदी के दो दुकानों में शुक्रवार की रात चोरों ने ताला काट तथा गेट उखाड़कर करीब 60 लाख रुपए के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। जिसकी सूचना पुलिस को शनिवार की सुबह किसी बच्चे ने दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों दुकानदारों को फोन कर दुकान पर बुलाया। मौके पर पहुंचे दोनों दुकानदार अपनी दुकानों से गहने गायब देख चीखने चिल्लाने लगे।
आपको बता दें कि डाक बंगला रोड पर कोटवा निवासी प्रमोद कुमार की सोनी ज्वेलर्स के नाम से आभूषण की दुकान है। जिसके दुकान का ताला काटने के बाद लोहे के राड से गेट उखाड़कर चोर अंदर घुसर और कटर से तिजोरी काटने के बाद करीब आठ किलो चांदी व 250 ग्राम सोने चांदी के गहने चुरा लिया। इसके बाद सामने स्थित अंबे ज्वेलर्स के नाम से रानीगंज निवासी पप्पू सोनी के आभूषण की दुकान का भी गेट उखाड़ने व तिजोरी काटने के बाद चोरों ने करीब आठ किलो चांदी व 300 ग्राम सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया।
इसके बाद चोर दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर भी अपने साथ लेकर चले गए। पीड़ित दोनों दुकानदारों की माने तो वे लोगों का गहना बंधक रखकर ब्याज पर पैसा देते थे। इसलिए आभूषणों की मात्रा अधिक हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी बैरिया उस्मान, एसएचओ रामायण सिंह, चौकी इंचार्ज बैरिया अरुण सिंह दलबल के साथ पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया। क्षेत्राधिकारी ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया।