वीर कुंवर सिंह सेतु पर बाइक खड़ी कर गंगा में कूदा युवक, तलाश जारी
रविवार की दोपहर एक युवक वीर कुंवर सिंह सेतु पर अपनी बाइक खड़ी कर अचानक गंगा में छलांग लगा दिया। उसे गंगा में छलांग लगाते देख लोगों ने तत्काल इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी बाइक जब्त कर गोताखोरों के माध्यम से शव की तलाश शुरू कराई, लेकिन देर शाम तक गोताखोरों को सफलता नहीं मिल सकी थी।
केटी न्यूज/बक्सर
रविवार की दोपहर एक युवक वीर कुंवर सिंह सेतु पर अपनी बाइक खड़ी कर अचानक गंगा में छलांग लगा दिया। उसे गंगा में छलांग लगाते देख लोगों ने तत्काल इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी बाइक जब्त कर गोताखोरों के माध्यम से शव की तलाश शुरू कराई, लेकिन देर शाम तक गोताखोरों को सफलता नहीं मिल सकी थी।
बाइक के आधार पर पुलिस ने युवक की पहचान इटाढ़ी थाना क्षेत्र के लोहंदी गांव निवासी डॉ. मनू कुशवाहा के 18 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में की है। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दिया है। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए है। हालांकि, उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। घटना के बाद वीर कुंवर सिंह सेतु पर लोगों की भीड़ लग गई थी।