मऊ में 14 से 22 दिसंबर तक श्री राम कथा का भव्य आयोजन, रामायणम परिवार ने तैयार की रूपरेखा

मऊ। भगवान श्री राम सृष्टि के हर कण में वास करते हैं और उनकी पावन कथा वर्तमान समय की सभी समस्याओं का समाधान है

मऊ में 14 से 22 दिसंबर तक श्री राम कथा का भव्य आयोजन, रामायणम परिवार ने तैयार की रूपरेखा

केटी न्यूज़/ मऊ

मऊ।  भगवान श्री राम सृष्टि के हर कण में वास करते हैं और उनकी पावन कथा वर्तमान समय की सभी समस्याओं का समाधान है। रामायणम के संस्थापक और संरक्षक आचार्य शांतनु जी महाराज का कहना है कि श्री राम कथा के माध्यम से हम प्रभु श्रीराम का दर्शन प्राप्त कर सकते हैं। प्रभु श्रीराम की कथा का रसपान कराने के लिए रामायणं परिवार जनपद इकाई द्वारा 14 दिसंबर से 22 दिसंबर 2024 तक हर दिन शाम 4 बजे से 7 बजे तक श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा। 

इस आयोजन को लेकर एक बैठक जनपद के होटल डायमंड में आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में श्री राम कथा से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा की गई, और आचार्य शांतनु जी के समर्पित युवा शिष्यों ने भजन कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।

रामायणम परिवार का उद्देश्य है कि भगवान श्रीराम के आदर्शों को हम अपने जीवन में अपनाएं। बैठक का समापन जय सियाराम के उद्घोष के साथ हुआ। बैठक में मुख्य रूप से शशिभूषण सिंह, शैलेन्द्र मिश्रा, संदीप शिवा, राहुल तिवारी, प्रशांत राय, निर्भय राय, अखण्ड प्रकाश पाण्डेय, अंकित बरनवाल, निखिल वर्मा, विजय वर्मा, दिलीप कुमार पाण्डेय, समित राय और अन्य लोग उपस्थित रहे।