मऊ में पल्स पोलियो कार्यक्रम की शुरुआत, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश
मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक हुई।
केटी न्यूज़/ मऊ
मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक हुई। इस बैठक में आगामी पल्स पोलियो कार्यक्रम पर भी विस्तार से चर्चा की गई। डब्ल्यूएचओ के जिला प्रतिनिधि ने बताया कि 8 दिसंबर से 16 दिसंबर तक पल्स पोलियो कार्यक्रम चलेगा, जिसमें 8 दिसंबर को बूथ डे के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन 5 साल से कम आयु के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी, जबकि 9 दिसंबर से घर-घर जाकर छुटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी।
जिलाधिकारी ने पल्स पोलियो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को सभी स्कूलों, मदरसों और आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम से जुड़े कर्मचारियों को बूथ डे के दिन अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का निर्देश दिया।
बैठक में संस्थागत प्रसव की समीक्षा की गई, जिसमें नवंबर माह में परदहा, घोसी और मोहम्मदाबाद गोहना में कम प्रसव होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और सुधार के निर्देश दिए। राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा में कोपागंज और मऊ सिटी में MR1 और MR2 टीकाकरण की स्थिति संतोषजनक न होने पर सुधार करने के निर्देश दिए गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की स्थिति की जानकारी दी और बताया कि सभी सेंटर क्रियाशील हैं। एनआरसी में भर्ती किए गए कुपोषित बच्चों की संख्या की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अभियानों में बेहतर परिणाम के लिए विशेष प्रयास करने को कहा और लापरवाही पाए जाने पर कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। बैठक के दौरान जननी सुरक्षा योजना, मातृ मृत्यु कार्यक्रम, परिवार नियोजन, आयुष्मान भारत योजना और अन्य कार्यक्रमों की प्रगति पर भी चर्चा की गई।
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल कुमार सिंह सहित सभी स्वास्थ्य अधीक्षक, खंड विकास अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।