दशमोत्तर छात्रवृत्ति: आवेदन प्रक्रिया में देरी पर सख्ती, 25 नवंबर तक कार्य पूरा करने का निर्देश

मऊ । जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना (2024-25) के तहत आवेदन से लेकर वितरण तक तय समय-सारणी के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

दशमोत्तर छात्रवृत्ति: आवेदन प्रक्रिया में देरी पर सख्ती, 25 नवंबर तक कार्य पूरा करने का निर्देश

केटी न्यूज़/ मऊ 

मऊ ।  जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना (2024-25) के तहत आवेदन से लेकर वितरण तक तय समय-सारणी के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। कक्षा 11-12 की छात्रवृत्ति योजना के तहत 1684 छात्रों ने आवेदन फाइनल सब्मिट किया, लेकिन शिक्षण संस्थानों ने केवल 575 आवेदन ही ऑनलाइन स्वीकार किए। इनमें से 482 आवेदन वेरिफाई हुए और मात्र 124 आवेदन आगे भेजे गए, जबकि 358 आवेदन लंबित हैं।

इसी तरह, इंटर के अलावा अन्य छात्रवृत्ति योजना में 2575 छात्रों ने आवेदन सब्मिट किया, लेकिन संस्थानों ने केवल 709 आवेदन स्वीकार किए। इनमें से 271 आवेदन वेरिफाई हुए और 99 ही आगे भेजे गए, जबकि 172 लंबित हैं। अधिकारी ने शिक्षण संस्थानों को 25 नवंबर 2024 तक सभी पात्र आवेदनों को अग्रसारित करने और अपात्र आवेदनों को रिजेक्ट करने का निर्देश दिया। यदि किसी पात्र छात्र को संस्थान की लापरवाही से छात्रवृत्ति नहीं मिली, तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित संस्थान पर होगी।