टड़ियाव ग्राम में 100 बेड के हॉस्पिटल के ओपीडी का हुआ उद्घाटन
जनपद के कोपागंज थाना अंतर्गत टड़ियाव ग्राम सभा में नवनिर्मित 100 बेड हॉस्पिटल के ओपीडी का उद्घाटन घोसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक सच्चितानंद आर्य ने फीता काटकर की किया।
- अब ग्राम पंचायत के लोगों को इलाज के लिए नहीं जाना होगा बाहर
केटी न्यूज/मऊ : जनपद के कोपागंज थाना अंतर्गत टड़ियाव ग्राम सभा में नवनिर्मित 100 बेड हॉस्पिटल के ओपीडी का उद्घाटन घोसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक सच्चितानंद आर्य ने फीता काटकर की किया। अधीक्षक ने कहा कि आज से इस नवनिर्मित अस्पताल में चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद रहेंगे। जिसका लाभ यहां के आम जनमानस को मिलेगा। मरीजों को हर मुकम्मल सुविधा के लिए यहां के समस्त कर्मचारी व डॉक्टर पुरजोर कोशिश करेंगे। उनकी समस्याओं का निराकरण कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिया जाए। आपको बताते चलें कि सन 2016 में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जनपद मऊ मे 100 बेड के हॉस्पिटल की नींव रखी गई थी, जो विगत पिछले साल बनकर तैयार हुआ था। यह अस्पताल कोविड़ की दूसरी लहर के समय से कोविड जांच के केंद्र के तौर पर सेवा देना शुरू किया। लेकिन डॉक्टरों व अन्य स्टाफ की कमी के चलते इसके अन्य विभागों को चालू नहीं किया जा सका। आज इस ग्रामीण अंचल में इस हॉस्पिटल के खुल जाने से जनपद के मरीजों को काफी सहूलियतें होगी। आज डॉक्टर के रूप में अजय कुमार यादव, आर्थों सर्जन, डॉ सदानंद मौर्य चीफ फार्मासिस्ट, प्रमोद सिंह फार्मासिस्ट, चन्द्र प्रकाश यादव लैब सहायक, इसरवती देवी स्टॉफ नर्स, गीता रानी साह के अलावा कोविड लैब प्रसेंद्र कुमार, एनएमएस पूजा सिंह, एनएमएस डॉ. फईम नोडल अधिकारी अभिमन्यु यादव सहित 13 लोगों ने चार्ज ग्रहण के बाद कार्य में जुट गए। ओपीडी के प्रथम दिन ऑर्थो सर्जन अजय कुमार यादव ने कुल 14 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा आदि मुहैया कराया।