मऊ में पोलियो अभियान की शुरुआत, 1,75,419 बच्चों को पिलाई गई पोलियो ड्रॉप

अभियान के पहले दिन कुल 1,75,419 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाए गए।

मऊ में पोलियो अभियान की शुरुआत, 1,75,419 बच्चों को पिलाई गई पोलियो ड्रॉप

केटी न्यूज़/ मऊ

मऊ। शाही कटरा स्थित अस्तुपुरा अर्बन क्षेत्र में शनिवार को अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आजमगढ़ मंडल डॉ. बाल चंद्रा और शाही इमाम इफ्तेकार ने अपने हाथों से फीता काटकर और 6 महीने के शिशु सुलेमान को पोलियो ड्राप पिलाकर जिले में पोलियो अभियान की शुरुआत की। 

अभियान के पहले दिन कुल 1,75,419 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाए गए। 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि पोलियो एक गंभीर बीमारी है, जो वायरस से होती है और यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलती है। यह वायरस मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी को नुकसान पहुंचाता है, जिससे लकवा और जीवनभर की अपाहिजता हो सकती है। 

जिला इम्यूनाइजेशन अधिकारी (डीआईओ) ने बताया कि पोलियो अभियान की निरंतरता और बच्चों को नियमित खुराक दिए जाने के कारण भारत में 2011 से कोई पोलियो रोगी नहीं मिला है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 2014 में भारत को पोलियो मुक्त देश घोषित किया है। 

यह दवा 5 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों के लिए जरूरी है। यह जन्म के समय, छठे, दसवें और चौदहवें सप्ताह में दी जाती है। इसके बाद 16 से 24 महीने के बीच बूस्टर खुराक दी जाती है। साथ ही, हर पोलियो अभियान में बच्चों को पोलियो ड्राप की अतिरिक्त खुराक दी जाती है। 

पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो के मामलों में वृद्धि के कारण यह दवा बच्चों को बार-बार दी जाती है ताकि पोलियो वायरस हमारे देश में न फैल सके। 

इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डॉ. आरएन सिंह, डब्लूएचओ के सीएमओ डॉ. सलीम खान, एफएम गौरव, यूनिसेफ से डीएमसी शौरभ, बीएमसी रज़िया, सलीम, दुर्गा प्रताप सिंह, डॉ. जावेद, एएनएम शिमला यादव, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी और यूएनडीपी से वीसीसीएम कामाख्या मौर्या, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर देवेंद्र उपस्थित रहे।