सुखपुरा पुलिस ने लूट के आरोपी जितेन्द्र गोंड को गिरफ्तार कर 50,000 रुपये बरामद किए
बलिया। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सुखपुरा पुलिस ने शनिवार रात लूट के एक आरोपी
केटी न्यूज़/ बलिया
बलिया। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सुखपुरा पुलिस ने शनिवार रात लूट के एक आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया। आरोपी को संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जितेन्द्र गोंड और पता सुखपुरा थाना क्षेत्र के निवासी रमन गोंड का पुत्र बताया।
गौरतलब है कि 7 दिसंबर 2024 को पीड़ित भरत वर्मा, जो बघेवां थाना सुखपुरा के निवासी हैं, ने थाने में तहरीर दी थी। इसके आधार पर सुखपुरा थाने में धारा 304(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी जितेन्द्र गोंड को उसके घर से गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 50,000 रुपये की लूट की रकम बरामद की।