फेफना रेलवे स्टेशन पर ई-रिक्शा से गिरकर व्यक्ति की मौत, बेटी का रो-रो कर बुरा हाल

बलिया। फेफना रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम ट्रेन पकड़ने जा रहे एक व्यक्ति की ई-रिक्शा से गिरकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फेफना रेलवे स्टेशन पर ई-रिक्शा से गिरकर व्यक्ति की मौत, बेटी का रो-रो कर बुरा हाल

केटी न्यूज़/ बलिया 

बलिया।  फेफना रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम ट्रेन पकड़ने जा रहे एक व्यक्ति की ई-रिक्शा से गिरकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, सहतवार निवासी जयराम (30) अपनी पांच साल की बेटी तुलसी के साथ फेफना स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचे थे। वे ई-रिक्शा से उतरने वाले ही थे कि अचानक अचेत होकर गिर पड़े और वहीं उनकी मौत हो गई। यह देख आस-पास के लोग जमा हो गए, और किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया। इस घटना से पांच वर्षीय तुलसी का बुरा हाल है और वह रो-रो कर परेशान है।

थाना प्रभारी बृजमोहन सरोज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को जिला अस्पताल आने की सूचना दी गई है।