बाइक की आमने सामने टक्कर में एक कि मौत, मासूम समेत पांच घायल
-अखोप चट्टी पर दोनों बाइकों में हुई जोरदार टक्कर
केटी न्यूज/बलिया
उभांव थाना क्षेत्र के अखोप चट्टी के पास शुक्रवार की अपराह्न दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक मासूम समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस और डायल 112 की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।
जबकि दो लोगों को गंभीरावस्था के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया।बताया जा रहा है कि मऊ जिले के मर्यादपुर निवासी रवि तिवारी (30), नौसेपुर निवासी आकाश तिवारी (36) व अंशु (24) बुलेट पर सवार हो बेल्थरारोड की ओर आ रहे थे। जबकि दूसरी बाइक से उभांव थाना क्षेत्र के पतनारी ग्राम निवासी रामदरस (32) अपनी पत्नी उर्मिला (26) व एक साल के किशन के साथ बेल्थरारोड जा रहे थे।
जैसे ही दोनों बाइक सवार अखोप चट्टी के पास पहुंचे कि आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिससे दोनों बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वही बाइक सवार लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने रवि को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल आकाश व अंशु को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।