मऊ में नियमित टीकाकरण अभियान की तैयारी, 25 नवंबर से सर्वे कर वंचित बच्चों का टीकाकरण

मऊ। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई, जिसमें नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई।

मऊ में नियमित टीकाकरण अभियान की तैयारी, 25 नवंबर से सर्वे कर वंचित बच्चों का टीकाकरण

केटी न्यूज़/ मऊ

मऊ।  मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई, जिसमें नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 16 नवंबर 2024 तक टीकाकरण से वंचित बच्चों का सर्वे किया जाएगा और 21 नवंबर तक माइक्रो प्लान तैयार कर राज्य स्तर पर भेजा जाएगा। यह कार्यक्रम 25 नवंबर से 6 दिसंबर 2024 तक चलेगा, जिसमें एमआर 1 और एमआर 2 टीके से वंचित बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आशा कार्यकर्ताओं से घर-घर सर्वे कराएं और जहां आशा कार्यकर्ता नहीं हैं, वहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सर्वे करें। साथ ही, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नियमित मॉनिटरिंग का निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि सही समय पर जानकारी न मिलने से बच्चे टीकाकरण से वंचित रह जाते हैं, इसलिए हर क्षेत्र का सर्वे कर टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और कर्मचारी उपस्थित रहे।