हत्या या दुघर्टना: रक्षाबंधन के दिन से ही गायब था किशोर का मिला शव, उग्र हुए ग्रामीण व परिजन

इटाढ़ी थाना क्षेत्र के अतरौना पुल के पास ठोरा नदी किनारे सोमवार की शाम एक किशोर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान इटाढ़ी निवासी 15 वर्षीय छोटू कुमार कुशवाहा, पिता लक्ष्मण सिंह कुशवाहा के रूप में हुई है। वह बीते 9 अगस्त, रक्षाबंधन के दिन से लापता था। परिजनों ने उसी दिन इटाढ़ी थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। परिजनों का आरोप है कि जमीन के रास्ते के विवाद को लेकर पटीदार श्रीराम कुशवाहा और उसके सहयोगी रामबचन कुशवाहा ने छोटू का अपहरण किया।

हत्या या दुघर्टना: रक्षाबंधन के दिन से ही गायब था किशोर का मिला शव, उग्र हुए ग्रामीण व परिजन

केटी न्यूज/बक्सर

इटाढ़ी थाना क्षेत्र के अतरौना पुल के पास ठोरा नदी किनारे सोमवार की शाम एक किशोर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान इटाढ़ी निवासी 15 वर्षीय छोटू कुमार कुशवाहा, पिता लक्ष्मण सिंह कुशवाहा के रूप में हुई है। वह बीते 9 अगस्त, रक्षाबंधन के दिन से लापता था। परिजनों ने उसी दिन इटाढ़ी थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। परिजनों का आरोप है कि जमीन के रास्ते के विवाद को लेकर पटीदार श्रीराम कुशवाहा और उसके सहयोगी रामबचन कुशवाहा ने छोटू का अपहरण किया। लक्ष्मण सिंह कुशवाहा ने पुलिस से कई बार कार्रवाई की गुहार लगाई थी।

सोमवार की सुबह भी पीड़ित परिवार एसपी कार्यालय पहुंचा था, लेकिन शाम होते-होते घर पर बेटे की लाश मिलने की खबर ने कोहराम मचा दिया। गंगा के जलस्तर में वृद्धि के कारण ठोरा नदी का पानी खेतों तक फैल गया था। सोमवार को पानी घटने के बाद अतरौना के खेत में शव दिखाई दिया। शव की स्थिति काफी खराब थी, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या तीन दिन पहले ही कर दी गई होगी। शव मिलने की सूचना के बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। गुस्साए लोगों ने शाम को सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही राजपुर विधायक विश्वनाथ राम और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

आश्वासन मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पुराने सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के लिए पटना रेफर कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की वास्तविक वजह और समय का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। इस घटना से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस ने समय पर कार्रवाई की होती, तो शायद छोटू की जान बच सकती थी। अब सभी की निगाहें पुलिस की कार्रवाई और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं।