गजब ! चोरों पुलिस का भी डर नहीं बक्सर मुख्यालय डीएसपी के घर घुसकर की भीषण चोरी, तीन गिरफ्तार

गजब ! चोरों पुलिस का भी  डर नहीं बक्सर मुख्यालय डीएसपी के घर घुसकर की भीषण चोरी, तीन गिरफ्तार

- टूटी चहारदीवारी के रास्ते डीएसपी आवास में घुसे थे तीनों चोर

- डर के कारण सिर्फ इनवर्टर उठा हुए थे फरार

केटी न्यूज/बक्सर

नगर थाना अंतर्गत स्थित मुख्यालय डीएसपी अशफाक अंसारी के घर बदमाशों ने बीती रात इनवर्टर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की घटना को तीन चोरों ने मिलकर अंजाम दिया। मामले के खुलासा तब हुआ, जब डीएसपी आवास पर तैनात गार्ड बिजली काटने के लिए इनवर्टर के पास गया। जहां उसने देखा की उक्त स्थान से इनवर्टर गायब है। उसने आवास पर इनवर्टर की तलाश की, लेकिन इनवर्टर नहीं मिला। जिसके बाद उसने तत्काल मामले की सूचना तत्काल डीएसपी को दी। जिसके बाद डीएसपी भी सख्ते में आ गए। मुख्यालय डीएसपी ने इसकी सूचना नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार को दी। चोरी की घटना की बात सुन आनन फानन में थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल की। इस बीच खबर आग की तरह पूरे पुलिस महकमे में फैल गई। पुलिस अधिकारी और जवान सभी भौचके हो उठे कि चोरों ने बक्सर पुलिस के बड़े अधिकारी के घर ही चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। 

नगर थानाध्यक्ष ने तत्काल अपनी तफ्तीश शुरू की और सूत्रों को काम पर लगा। इस दौरान पुलिस जवान पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल बदमाशों से पूछताछ भी की जा रही थी। तभी तीन चोर पुलिस के हाथ लगे। जिनसे सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी की घटना की बात स्वीकार की और उनकी निशानदेही पर इनवर्टर बरामद कर लिया गया

मामले में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि पकड़े गए तीनों चोरों शहर के ही है। जिनमें सिविल लाइन में रहने वाले प्रशांत कुमार उर्फ गोलू और दीपक कुमार भट्ट के साथ पीपी रोड का रहने वाला अविनाश कुमार तिवारी शामिल है। पूछताछ में पता चला की गत दिनों सूखे ताड़ का पेड़ गिरने से मुख्यालय डीएसपी के घर की चाहरदीवारी टूट गई थी। जिसका फायदा उठाकर तीनों आवास में घुस गए। हालांकि, उन्हें डर तो जरूर लग रहा था इसलिए सिर्फ इनवर्टर उठाकर वो वहां से फरार हो गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों पर चोरी की प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया।