जमीन विवाद में हुई गोलीबारी से एक युवक गंभीर रुप से जख्मी

जमीन विवाद में हुई गोलीबारी से एक युवक गंभीर रुप से जख्मी

केटी न्यूज/नावानगर 

स्थानीय थाना के कुलमनपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों हुई मारपीट के साथ गोलीबारी का मामला प्रकाश में आया है। इस गोलीबारी में वकील यादव का पुत्र अखिलेश यादव के पैर में गोली लग गई है। जिससे युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया है। जिसकी प्राथमिक उपचार नावानगर के बाद बक्सर रेफर किया गया।

जहां युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बनारस ड्रामा सेंटर भेज दिया है। फिलहाल युवक को खतरे से बाहर होने की जानकारी मिल रही है। इधर जख्मी युवक के चाचा संजय कुमार सिंह ने नावानगर थाना में धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ भोला यादव, धनंजय यादव उर्फ निरहु यादव समेत पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव के भोला यादव व संजय यादव के बीच पूर्व से ही जमीनी विवाद चला आ रहा है। जिसको लेकर पूर्व में भी इन दिनों के बीच गोली चली थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष डॉ. नंदू कुमार ने बताया कि एक पक्ष द्वारा चलाई गई गोली मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पर आरोपी भोला यादव का परिवार घर में ताला बंद कर फरार है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।